टी-20 विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी?
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार (3 जून) को इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है।
इसकी कुल इनामी राशि 1.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 93.5 करोड़ रुपये) निर्धारित की गई है, जो कि अब तक की सबसे ज्यादा है।
विश्व कप विजेता टीम को 24.5 लाख डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) मिलने वाले हैं।
बता दें कि 29 जून को बारबाडोस ने खिताबी मुकाबला खेला जाना तय है।
बयान
ICC ने जारी किया बयान
ICC ने बयान जारी करते हुए कहा, "इस बार विजेता टीम को कम से कम 24.5 लाख डॉलर मिलेंगे, जो टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं।"
बता दें कि पिछले संस्करण की कुल पुरस्कार राशि 56 लाख अमेरिकी डॉलर थी।
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले संस्करण में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, जबकि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे इस संस्करण में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
राशि
ऐसी है पुरस्कार राशि
फाइनल में हारने वाली टीम को 12.8 लाख डॉलर (लगभग 10.60 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीमों को 7.87 लाख डॉलर (लगभग 6.54 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
सुपर-8 (दूसरे राउंड) से आगे नहीं बढ़ने वाली प्रत्येक टीम को 3.82 लाख डॉलर (लगभग 3.18 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
जो टीमें नौवें से 12वें स्थान पर समाप्त होंगी उन्हें लगभग 2 करोड़ रुपये और 13वें से 20वीं तक की प्रत्येक टीम को लगभग 1.87 करोड़ रुपये मिलेंगे।
टीमें
ये 20 टीमें ले रही हैं हिस्सा
इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका ने 2022 के टी-20 विश्व कप के शीर्ष-8 में जगह बनाकर अपनी जगह पक्की कर ली थी।
इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी टिकट हासिल किया था।
यूरोपीय क्वालीफायर: आयरलैंड और स्कॉटलैंड।
पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर: पापुआ न्यू गिनी।
अमेरिका क्वालिफायर: कनाडा।
एशियाई क्वालीफायर: नेपाल और ओमान।
अफ्रीकी क्वालीफायर: नामीबिया और युगांडा।
मेजबान: वेस्टइंडीज और अमेरिका।
ग्रुप
4 ग्रुप में टीमों को किया गया है विभाजित
इस बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को 4 ग्रुप (A, B, C और D) में बांटा गया है।
ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान, कनाडा, अमेरिका, आयरलैंड
ग्रुप-B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान
ग्रुप-C: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा
ग्रुप-D: श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल
पहले चरण के बाद सभी ग्रुप में से शीर्ष-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी, जहां उन्हें 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जायेगा। फिर दोनों ग्रुप की शीर्ष 2-2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।