बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को बड़ी संख्या में देखेंगे फैंस, MCG का टूट सकता है रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना वाला यह मुकाबला कई मायनों में खास होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चौथे टेस्ट में रिकॉर्ड संख्या में क्रिकेट फैंस स्टेडियम में पहुंच सकते हैं। फैंस की संख्या उस स्तर तक पहुंच सकती है जितनी आज तक किसी भी टेस्ट मैच में नहीं पहुंची।
आइए अहमदाबाद टेस्ट से जुड़ी खास बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
अहमदाबाद में एक मैच देखेंगे रिकॉर्ड दर्शक
अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
यहां पर 1,32,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। ये दुनिया में एक साथ बैठने की सबसे बड़ी क्षमता वाला स्टेडियम भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद टेस्ट के दौरान इसके हाउस फुल होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यह अब तक एक साथ किसी भी टेस्ट मैच में दर्शकों की सबसे अधिक संख्या होगी।
रिपोर्ट
MCG का टूटेगा रिकॉर्ड
अब तक टेस्ट क्रिकेट में भीड़ के रिकॉर्ड की बात करें तो एशेज सीरीज के 2013-14 संस्करण में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पहले मैच के दौरान फैंस रिकॉर्ड संख्या में मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) मैच देखने पहुंचे थे।
उस मैच को कुल 91,112 फैंस ने स्टेडियम में बैठकर देखा था। माना जा रहा है कि इस संख्या को आसानी से पार किया जा सकता है, अगर अहमदाबाद स्टेडियम अपनी कुल बैठने की क्षमता को भरने का प्रबंधन करता है।
रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी मैच देखने पहुंचेंगे स्टेडियम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के आकर्षण की एक और वजह है।
मैच के पहले दिन का खेल देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस भी स्टेडियम पहुंचेंगे।
यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी और अल्बनीस एक साथ बैठकर कोई क्रिकेट मैच देखेंगे।
वैसे VIP मूवमेंट के चलते स्टेडियम में फैंस के लिए कुछ क्षेत्रों में आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा, ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया जाएगा।
रिपोर्ट
फैंस ने ही बनाया भारत को क्रिकेट का पावर हाउस
भारत में क्रिकेट के प्रति दिवानगी अलग ही स्तर की है, यहां क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का विश्व में सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बनना हो या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सबसे दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग बनना हो, ये सब संभव हुआ है भारतीय क्रिकेट फैंस के बल पर।
अब विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के जरिए भारत महिला क्रिकेट में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में अग्रसर है।
रिपोर्ट
भारत के लिए जीत हर हाल में जरूरी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है। भारत अभी तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में नहीं पहुंच पाया है।
इंदौर टेस्ट में मिली हार ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब अगर उसे फाइनल में पहुंचना है तो हर हाल में अगला मुकाबला जीतना होगा।
ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट जीतकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है। दूसरे स्थान के लिए भारत और श्रीलंका में संघर्ष जारी है।