IPL 2019: इस सीजन RCB के खराब दौर से गुजरने के मुख्य कारण
विराट कोहली की अगुवाई में खेल रही रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के लिए IPL 2019 की शुरुआत बेहद खराब रही है। इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं जीतने वाली बैंगलोर फिलहाल इकलौती टीम है। बैंगलोर के साथ क्या हो रहा है किसी को समझ नहीं आ रहा। कप्तान और टीम मैनेजमेंट के पास भी शायद इसका कोई जवाब नहीं है। जानें, वो कारण जिनकी वजह से बैंगलोर को इतनी बुरी स्थिति से गुजरना पड़ रहा है।
बुरी तरह खिलाड़ियों का फ्लॉप होना
बैंगलोर के पास कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बेहतरीन बल्लेबाज पहले से ही थे, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के युवा शिमरॉन हेटमायर पर दांव खेला। हेटमायर के महंगे दाम में खरीदा गया था, लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और चार मैचों में केवल 15 रन बना सके हैं। शिवम दूबे को भी बैंगलोर ने महंगा दाम देकर खरीदा था, लेकिन दूबे भी अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं।
लगातार बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़
विराट कोहली और बैंगलोर टीम मैनेजमेंट ने अब खेले चारों मैचों में बल्लेबाजी को लेकर काफी ज़्यादा प्रयोग किए हैं। चारों मैचों में पार्थिव पटेल को ओपनिंग में नए चेहरे मिले हैं। पार्थिव के साथ कोहली, हेटमायर और मोईन अली ओपनिंग कर चुके हैं। लगातार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होने से खिलाड़ी को सेट हो पाने का समय नहीं मिलता है और कई बार वे अपन रोल को बेहतर तरीके से नहीं निभा पाते हैं।
टीम चयन में भी हैं दिक्कतें
टिम साउथी जैसे शानदार तेज गेंदबाज को बैंगलोर ने उन्हें इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है। इसके अलावा टीम में हेनरिक क्लासन जैसा विस्फोटक बल्लेबाज है जिसे हेटमायर की जगह एक मौका जरूर दिया जाना चाहिए था। वाशिंगटन सुंदर ने पिछले सीजन गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर काम किया था, लेकिन इस सीजन उन्हें भी कोई मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया है।
'धुंआधार बल्लेबाजी' बैंगलोर की मानसिकता
जिस टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज हों उससे धुंआधार बल्लेबाजी की ही उम्मीद की जाती है। हालांकि, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों का योगदान भी कम नहीं है। बल्लेबाजी आपको मैच जिता सकती है, लेकिन गेंदबाजी की बदौलत आप टूर्नामेंट जीतते हैं। बैंगलोर को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा और यह बात समझनी होगी कि बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी संतुलना रखना जरूरी है।
कोहली पर पड़ रहा है कप्तानी का भार!
कोहली पर इस सीजन कप्तानी का भार काफी ज़्यादा पड़ रहा है जिसका असर उनके बल्लेबाजी में भी देखने को मिल रहा है। कोहली बड़ी पारी भी नहीं खेल पा रहे हैं और कप्तानी में भी उनसे काफी गल्तियां हो रही हैं।