भारत बनाम इंग्लैंड: ये रहे पहले टी-20 में भारतीय टीम के हार के मुख्य कारण
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार को इंग्लैंड ने भारत को पहले टी-20 में आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में खेल के हर विभाग में इंग्लैंड की टीम भारत से बेहतर नजर आई। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और जवाब में इंग्लिश बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
पहले मुकाबले में भारत के हार के मुख्य कारणों पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय पारी
भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
शुक्रवार को हुए मैच में केएल राहुल (1) और शिखर धवन (4) की जोड़ी सस्ते में सिमट गई।
राहुल दुर्भाग्यशाली ढंग से आउट हुए दूसरी तरफ शिखर लापरवाह अंदाज से पवेलियन लौट गए।
कप्तान विराट कोहली भी बिना खाता खोले आदिल राशिद का शिकार बने। शीर्ष तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
श्रेयस अय्यर (67) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और भारतीय टीम ने मजबूत इंग्लैंड के सामने छोटा सा लक्ष्य दिया।
गेंदबाजी
इंग्लिश गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी
दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से उम्दा गेंदबाजी देखने को मिली। इंग्लैंड ने आदिल राशिद के साथ शुरुआत की जिन्होंने अपने दूसरे ओवर में कोहली का विकेट लिया।
दूसरे छोर से जोफ्रा आर्चर की कहर बरपाती गेंदबाजी का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। आर्चर ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके।
उनके अलावा मार्क वुड (1/20) ने भी निरंतरता से तेज गति से गेंदबाजी जारी रखी और भारत को बड़े स्कोर से वंचित कर दिया।
कारण
पिच पढ़ने में गलत साबित हुआ भारतीय थिंक टैंक
इंग्लैंड की टीम तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी। मोटेरा की पिच में अच्छी गति और उछाल देखने को मिली, जिसका इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने भरपूर फायदा उठाया।
आर्चर, वुड और जॉर्डन ने मिलकर कुल पांच विकेट झटके और किफायती गेंदबाजी भी की।
दूसरी तरफ भारतीय टीम भुवनेश्वर और शार्दुल के रूप में सिर्फ दो मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ खेली। छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए ये दोनों ही विकेट लेने में असफल रहे।
हार के कारण
मैच में हार के अन्य कारण
भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य नहीं दे सका, जिससे गेंदबाजों के पास ज्यादा मौका नहीं बचा।
वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की कमी खली, जो कि टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। वह अपने दम पर मैच में अंतर पैदा करने की काबिलियत रखते हैं।
वहीं वाशिंगटन सुंदर को नई गेंद से आक्रमण पर नहीं लाया गया। वह पॉवरप्ले में किफायती गेंदबाजी करके विकेट लेने में सफल रहते हैं।
दूसरा टी-20
सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगा भारत
पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में हर हाल में वापसी करना चाहेगी।
दूसरे मैच में भी रोहित को आराम दिया जा सकता है। भारतीय कप्तान पहले ही इसके संकेत दे चुके हैं।
ऐसे में भारत को हर हाल में धवन और राहुल की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।
वहीं पहले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले कोहली की बल्लेबाजी पर टीम काफी निर्भर करेगी।