Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: पहले टी-20 में इंग्लैंड की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

भारत बनाम इंग्लैंड: पहले टी-20 में इंग्लैंड की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 12, 2021
10:14 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (67) की बदौलत 124/7 का स्कोर बनाया था जिसे इंग्लैंड ने जेसन रॉय (49) की बदौलत हासिल कर लिया। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत

पहले पांच ओवर में तीन विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और पहले 10 ओवर में केवल 48 रन बना सके। अय्यर (67) की बदौलत भारत 124 के स्कोर तक पहुंचा। जोफ्रा आर्चर (23/3) इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर (28) और रॉय (49) ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 72 रन जोड़े। जॉनी बेयरेस्टो (17 गेंद, 26* रन) ने इंग्लैंड को 16वें ओवर में जीत दिला दी।

रिकॉर्ड्स

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार बनने वाले रिकॉर्ड्स

भारतीय ओपनर केएल राहुल (01) जोफ्रा आर्चर की गेंद पर शिखर धवन (04) मार्क वुड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। यह पहला मौका है जब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के दोनों ओपनर्स क्लीन बोल्ड हुए हैं। विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हुए यह पहला मौका है जब कोहली लगातार दो अंतरराष्ट्रीय पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में भी कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे।

क्या आप जानते हैं?

2017 के बाद पहली बार होम टी-20 मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके राहुल

केएल राहुल 2017 के बाद पहली बार भारत में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। इस मैच से पहले वह आखिरी बार 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में चार रन बनाकर आउट हुए थे।

श्रेयस अय्यर

अय्यर ने बनाया अपना सर्वोच्च टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर

भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्रमोट किया और इसी कारण श्रेयस अय्यर को पांचवें नंबर पर भेजा गया। पहले 10 ओवर में 48 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी भारत के लिए अय्यर ने एक छोर थामने का काम किया। अय्यर ने 48 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली और अंतिम ओवर में आउट हुए। आठ चौके और एक छक्के वाली यह पारी अय्यर की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च पारी हो गई है।

जानकारी

भारत के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (60) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 50 मैचों में 59 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है।