
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत के बाद ऐसी रही दिग्गज क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लॉर्ड्स के मैदान में भारत की यह सिर्फ तीसरी जीत है।
मैच के आखिरी दिन भारत ने मेजबान इंग्लिश टीम को दो सत्र के भीतर आउट करके जबरदस्त प्रदर्शन किया।
पहले टेस्ट के बाद दिग्गज क्रिकेटर्स की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
पहली पारी में भारत ने केएल राहुल (129) और रोहित शर्मा (83) की बदौलत 364 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट (180*) की बदौलत 391 रन बनाए।
भारत ने दूसरी पारी, रहाणे (61) और मोहम्मद शमी (56*) की बदौलत 298/8 के स्कोर पर घोषित की थी।
जीत के लिए मिले 272 रनों का पीछे करते हुए इंग्लैंड 120 पर ही सिमट गई।
मैच में मोहम्मद सिराज ने कुल आठ विकेट (4/94 और 4/32) लिए।
वीरेंदर सहवाग
कभी भी भारतीय खिलाड़ियों को कम न आंके- सहवाग
वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि भारतीय टीम ने जैसे मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज की, वो और टीमें नहीं कर सकती हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'दिन की शुरुआत में मैच को बचाने से लेकर के लार्ड्स में ये जीत दर्ज करना कमाल है। विदेशों में टेस्ट में जिस तरह से मैच हमने पलटा, वैसा हर टीम नहीं कर सकती है। कमाल कर दिया लड़कों ने और कभी भी भारतीय खिलाड़ियों को कम न आंके।'
स्टुअर्ट ब्रॉड और माइकल वॉन
ब्रॉड और वॉन ने भी की भारतीय टीम की तारीफ
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, "शानदार टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए बधाई हो भारत। लार्ड्स में जीत हमेशा से खास होती है। 0-1 से पीछे और अभी तीन टेस्ट मैच बाकी है। हमें उम्मीद है कि कड़ी टेस्ट सीरीज देखने को मिलेगी।"
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने कहा, "क्रिकेट का अद्भुत खेल। भारत ने आज दिखाया कि वे इंग्लैंड से इतने बेहतर क्यों हैं। जीतने का विश्वास अपार था।"
सचिन तेंदुलकर
टीम ने कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना किया- सचिन
मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने जीत के बाद भारतीय टीम की जुझारूपन की तारीफ की है और इस टेस्ट को यादगार बताया है।
जीत की खुशी में उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'इस टेस्ट मैच के हर पल का मजा लिया। टीम ने कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना किया और धैर्य दिखाया। यह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए सबसे अलग था।'
कपिल देव और सौरव गांगुली
कपिल देव और सौरव गांगुली की ऐसी रही प्रतिक्रिया
पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कहा, "भारतीय टीम को दिल से शुक्रिया। गाबा के बाद लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना शानदार है। आपने जो जुझारूपन दिखाया है, उसे बरकरार रखने की जरुरत है। आपने दिल जीत लिया है।"
BCCI के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय टीम की शानदार जीत। टीम के सभी खिलाड़ियों ने क्या चरित्र और हिम्मत दिखाई। इसे इतने करीब से देखकर काफी आनंद आया।'
ज्योफ्री बॉयकाट
ज्योफ्री बॉयकाट ने की रूट की कप्तानी की आलोचना
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकाट ने रूट की कप्तानी की आलोचना की है।
उन्होंने द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में कहा, "हम जो रूट को उनकी बल्लेबाजी की वजह से काफी पसंद करते हैं लेकिन रणीनितक तौर पर वो असफल रहे हैं। दूसरी चीज ये है कि इंग्लैंड की टीम हर समय बल्लेबाजी में सिर्फ रूट के ऊपर ही निर्भर नहीं रह सकती है। जल्द ही टॉप थ्री बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा।"