Page Loader
WPL: स्मृति मंधाना 3.4 करोड़ रुपये में बिकने के बाद झूम उठीं, वीडियो वायरल
स्मृति मंधाना ने दिया शानदार रिएक्शन (फोटो: ट्विटर/@mandhana_smriti)

WPL: स्मृति मंधाना 3.4 करोड़ रुपये में बिकने के बाद झूम उठीं, वीडियो वायरल

Feb 13, 2023
03:16 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी चल रही है और इसमें सबसे पहले बिकने वाली खिलाड़ी स्मृति मंधाना बनीं। स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3.40 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है। मंंधाना के साथ ही पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम नीलामी को लाइव देख रही है। स्मृति के RCB में जाते ही उनके साथ ही पूरी टीम झूम उठी और सबने उन्हें गले लगकर बधाई दी। इसका एक वीडियो सामने आया है।

करियर

ऐसा रहा है स्मृति का टी-20 करियर

112 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 108 पारियों में स्मृति ने 27.32 की औसत के साथ 2,651 रन बना चुकी हैं और उनका स्ट्राइक रेट 123.13 का है। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 20 अर्धशतक निकले हैं। महिला बिग बैश लीग में स्मृति ने 38 मैचों में 24.50 की औसत से 784 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट के जरिए स्मृति ने टी-20 में अपना पहला और इकलौता शतक भी लगाया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो