Page Loader
RCB बनाम MI: फॉफ डु प्लेसिस ने जमाया IPL करियर का 26वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
फॉफ डु प्लेसिस ने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

RCB बनाम MI: फॉफ डु प्लेसिस ने जमाया IPL करियर का 26वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

Apr 02, 2023
11:16 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पांचवें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। यह प्लेसिस के IPL करियर का 26वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 29 गेंद में पूरा किया। डु प्लेसिस के साथी खिलाड़ी विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। आइए डु प्लेसिस की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही डु प्लेसिस की पारी और साझेदारी 

डु प्लेसिस ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए MI के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने 169.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 73 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी जमाए। कप्तान डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए कोहली के साथ केवल 89 गेंद में 148 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को आसान जीत के लिए प्रशस्त किया।

रिपोर्ट

शानदार रहा है डु प्लेसिस का IPL करियर 

डु प्लेसिस का अब तक का IPL करियर बहुत ही गजब का रहा है। उन्होंने 117 मैचों की 110 पारियों में 34.76 की बेहद शानदार औसत और 131.21 की दमदार स्ट्राइक रेट से 3,476 रन अपने नाम बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 96 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 26 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 319 चौके और 115 छक्के भी जड़े हैं। इसी तरह वह 11 बार नाबाद भी रहे हैं।

रिपोर्ट

RCB ने आसानी से जीता मुकाबला 

MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। टीम की ओर से तिलक वर्मा ने 84 रन की शानदार पारी खेली थी। RCB ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से कोहली ने नाबाद 82 रन बनाते हुए शानदार पारी खेली। कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।