IPL 2024: RCB बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 2 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। उन्हें 1 मैच में जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है। LSG ने 2 मैच खेले हैं और उन्हें 1 मैच में जीत और 1 में हार मिली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
LSG के खिलाफ RCB का पलड़ा रहा है भारी
RCB और LSG के बीच अब तक IPL में 4 मुकाबले खेले गए हैं। RCB को 3 मुकाबलों में जीत मिली है और 1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच में LSG और 1 मैच में RCB को जीत मिली थी। IPL 2022 में भी दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों मैच को RCB ने अपने नाम किया था।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है RCB की टीम
RCB की टीम अपने चौथे मुकाबले में 2 बदलाव कर सकती है। खराब फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार की जगह महिपाल लोमरोर को मौका मिल सकता है। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है LSG की टीम
पिछले मैच में इम्पैक्ट सब्स के रूप में नजर आए कप्तान केएल राहुल का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है। तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनका भी खेलना तय माना जा रहा है। संभावित एकादश: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक और मयंक यादव।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
RCB- यश दयाल, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह और विजय कुमार। LSG- दीपक हुडा, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़ और के गौतम।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
कोहली ने पिछले 10 मुकाबलों में 67.63 की औसत और 139.43 की स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए हैं। फाफ के बल्ले से पिछले 10 मैच में 37.1 की औसत और 139.47 की स्ट्राइक रेट से 371 रन निकले हैं। पूरन ने पिछले 10 मैच में 41.86 की औसत और 165.53 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। सिराज ने पिछले 10 मैच में 8 विकेट झटके हैं। नवीन के नाम पिछले 7 मैच में 12 विकेट दर्ज है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल और निकोलस पूरन। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान) और फाफ डु प्लेसिस। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, नवीन-उल-हक और रवि बिश्नोई। RCB और LSG के बीच होने वाला यह मैच 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।