Page Loader
IPL में RCB और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
LSG की टीम ने अब तक एक मुकाबला जीता है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में RCB और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 01, 2024
04:27 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। 1 मैच में टीम को जीत मिली है और 2 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। LSG ने खेले 2 मुकाबलों में 1 में हार और 1 में जीत दर्ज की है। आइए दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड टू हेड

LSG के खिलाफ RCB का पलड़ा रहा है भारी 

RCB और LSG के बीच अब तक IPL में 4 मुकाबले खेले गए हैं। RCB को 3 मुकाबलों में जीत मिली है और 1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच में LSG और 1 मैच में RCB को जीत मिली थी। IPL 2022 में भी दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों मैच को RCB ने अपने नाम किया था।

प्रदर्शन 

LSG के इन खिलाड़ियों का रहा है दमदार प्रदर्शन 

LSG के कप्तान केएल राहुल ने RCB के खिलाफ 15 मुकाबले खेले हैं। इसकी 14 पारियों में 69.77 की औसत और 144.03 की स्ट्राइक रेट से 628 रन बनाए हैं। क्विंटन डिकॉक ने RCB के खिलाफ 11 मैच खेले हैं। इसकी 11 पारियों में 33.72 की औसत और 142.14 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। क्रुणाल पांड्या ने इस टीम के खिलाफ 16 मैच में 12 विकेट झटके हैं।

नजर

RCB के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने LSG के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं। इसकी 4 पारियों में उन्होंने 145.03 की स्ट्राइक रेट और 73 की औसत से 219 रन बनाए हैं। रजत पाटीदार ने LSG के खिलाफ सिर्फ 1 मैच खेला है और उनके बल्ले से कमाल का शतक (112) निकला था। मोहम्मद सिराज ने LSG के खिलाफ 4 मैच खेले हैं और 19.66 की औसत से 6 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.86 की रही है।

आंकड़े 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीम के आंकड़े 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 86 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 40 मैच में टीम को जीत मिली है। 41 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 263 रन रहा है। LSG ने यहां सिर्फ 1 मुकाबला खेला है। इस मैच में टीम को जीत मिली थी। टीम ने उस मुकाबले में 213 रन का स्कोर बनाया था।