Page Loader
IPL 2023: RCB के खिलाफ GT ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
IPL 2023 प्लेऑफ का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच (तस्वीर: ट्विटर/@RCBTweets)

IPL 2023: RCB के खिलाफ GT ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

May 21, 2023
08:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में GT ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। RCB ने इस सीजन 13 में से 7 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर है। GT ने 13 में से 9 मैच जीते हैं और टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

टीम

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

RCB की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक। GT की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल।

जानकारी

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर 

RCB के इम्पैक्ट प्लेयर: हिमांशु शर्मा, एस प्रभुदेसाई, फिन एलेन, सोनू यादव और आकाश दीप। GT के इम्पैक्ट प्लेयर: विजय शंकर, भरत, मावी, साईं किशोर, मनोहर।

हेड टू हेड

जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी

RCB और GT का इस सीजन पहली बार आमना-सामना हो रहा है। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात की जाए तो बराबरी का मुकाबला रहा है। RCB और GT के बीच पिछले सीजन 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें से RCB और GT ने 1-1 मैच जीता था। RCB प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना है। मुंबई इंडियंस (MI) की आज जीत के बाद 16 अंक हो गए हैं।

पिच

कैसा है चिन्नास्वामी स्टेडियम का रिकॉर्ड?

इस मैदान पर उच्चतम स्कोर RCB (263/5 बनाम पुणे वारियर्स, 2013) के नाम है। न्यूनतम स्कोर भी RCB (82 बनाम KKR, 2008) के ही नाम है। यहां अब तक 37 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। यहां सबसे बड़ी पारी वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वारियर्स, 2013) ने खेली थी। इस मैदान पर विराट कोहली सर्वाधिक (2,599) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।