RCB बनाम CSK: फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा IPL 2024 में अपना चौथा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (54) खेली। यह उनके IPL करियर का 37वां और इस संस्करण का चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 35 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत RCB को मजबूत शुरुआत मिली, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही डु प्लेसिस की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी RCB को डु प्लेसिस और विराट कोहली (47) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों 9.3 ओवर में ही 78 रन की साझेदारी निभा ली। इसमें दोनों ही बल्लेबाजों ने कमजोर गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। हालांकि, कोहली अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और डु प्लेलिस भी अर्धशतक के बाद आउट हो गए। डु प्लेसिस 39 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।
IPL 2024 में कैसा रहा है डु प्लेसिस का प्रदर्शन?
IPL 2024 में डु प्लेसिस का प्रदर्शन औसत ही रहा। उनकी फॉर्म पूरे सीजन में आती-जाती रही है। उन्होंने 14 मैचों में 30.07 की औसत और 163.81 की स्ट्राइक रेट से 421 बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक अपने नाम किए। उनका सर्वोच्च स्कोर 64 रन का रहा है। वह इस सीजन 13वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस मामले में विराट कोहली (708) पहले, रुतुराज गायकवाड़ (583) दूसरे और ट्रेविस हेड (533) तीसरे नंबर पर हैं।
कैसा रहा है डु प्लेसिस का IPL करियर?
डु प्लेसिस ने IPL करियर में 144 मैच खेले हैं, जिसकी 137 पारियों में 36.14 की औसत और 136.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,554 रन बनाए हैं। उन्होंने 96 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 37 अर्धशतक लगाए हैं। वह 10 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड भी जीत चुके हैं। उन्होंने पिछले मैच में IPL में 4,500 रन पूरे किए थे। वह डेविड वार्नर, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के बाद ऐसा करने वाले चौथे विदेशी बल्लेबाज हैं।