IPL 2020: पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे RCB के जैंपा, जानिए कारण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन 09 अप्रैल से शुरु हो रहा है और इसके लिए टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी अपने खिलाड़ियों को इकट्ठा करने का काम शुरु कर दिया है। RCB के क्रिकेट ऑपरेशन हेड माइक हेसन ने बताया है कि 29 मार्च से RCB का कैंप शुरु होगा। RCB को सीजन के पहले मैच में हिस्सा लेना है, जिसमें लेग स्पिनर एडम जैंपा उपलब्ध नहीं होंगे।
इस कारण पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे जैंपा
हेसन ने RCB द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया कि ट्रेनिंग कैंप 29 मार्च से शुरु होगा और एबी डिविलियर्स कैंप शुरु होने से एक दिन पहले ही आ जाएंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी केन रिचर्डसन और डैनिएल सैम्स 31 मार्च से उपलब्ध रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के ही जैंपा पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। दरअसल, जैंपा शादी करने जा रहे हैं और इसीलिए उन्हें थोड़ा समय दिया जा रहा है।
इस साल की तैयारी होगी थोड़ी अलग- हेसन
हेसन ने बताया कि पिछले सीजन खिलाड़ियों को लंबे समय तक इकट्ठा रखा गया था, लेकिन इस साल की तैयारियों अलग होंगी। उन्होंने कहा, "पिछले साल खिलाड़ी लंबे समय तक बिना क्रिकेट खेले आए थे, लेकिन इस साल अंतरराष्ट्रीय से लेकर घरेलू क्रिकेट तक में खिलाड़ी खेल रहे हैं। अधिकतर खिलाड़ी तो कुछ दिनों पहले तक खेल ही रहे थे तो इस बार हमारी तैयारी थोड़ी अलग होगी।"
IPL 2021 के लिए RCB के मैचों की तारीख
09 अप्रैल: MI बनाम RCB 14 अप्रैल: SRH बनाम RCB 18 अप्रैल: RCB बनाम KKR (03:30 बजे) 22 अप्रैल: RCB बनाम KKR 25 अप्रैल: CSK बनाम RCB (03:30 बजे) 27 अप्रैल: DC बनाम RCB 30 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम RCB 03 मई: KKR बनाम RCB 06 मई: RCB बनाम पंजाब किंग्स 09 मई: RCB बनाम SRH 14 मई: RCB बनाम DC 16 मई: RR बनाम RCB 20 मई: RCB बनाम MI 23 मई: RCB बनाम CSK
बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेला जाएगा टूर्नामेंट
पिछले सीजन की तरह ही यह सीजन भी बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेला जाएगा। खिलाड़ियों और टीम के अन्य सभी सदस्यों को सात दिन क्वारंटाइन में रहना होगा और इसके बाद ही वे बॉयो-बबल का हिस्सा बन सकेंगे। इस सीजन की शुरुआत दर्शकों के बिना होगी, लेकिन आगे चलकर परिस्थिति के हिसाब से दर्शकों को मैदान में आने की छूट दी जा सकती है। यह सीजन छह शहरों में खेला जाएगा।