Page Loader
IPL 2024 में RCB का सफर हुआ समाप्त, आंकड़ों से जानिए प्रदर्शन
एलिमिनेटर में हारकर RCB का सफर हुआ समाप्त (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024 में RCB का सफर हुआ समाप्त, आंकड़ों से जानिए प्रदर्शन

May 23, 2024
10:31 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सफर समाप्त हो चुका है। एलिमिनेटर मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार 4 विकेट से हार मिली। इस हार के साथ ही RCB का पहला IPL खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया। इस बीच RCB के मौजूदा संस्करण के सफर पर एक नजर डालते हैं।

लीग स्टेज

चौथे स्थान पर रहते हुए RCB ने प्लेऑफ में बनाई जगह 

RCB ने 2022 के बाद प्लेऑफ में प्रवेश किया था। लीग स्टेज में RCB ने अपने 7 मैच जीते और इतने ही मैचों में शिकस्त झेली। डु प्लेसिस के नेतृत्व में 14 अंको के साथ (+0.459) अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए RCB ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था। दिलचस्प रूप से RCB ने अपने शुरुआती 8 में से 7 मैच गंवाए थे। इसके बाद अगले 6 मैचों को जीतते हुए RCB ने प्लेऑफ में प्रवेश किया।

प्रदर्शन 

ऐसा रहा RCB का सफर 

लीग स्टेज में RCB को अपने पहले मैच में CSK के खिलाफ शिकस्त मिली थी। इसके बाद उसने PBKS को 4 विकेट से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके बाद RCB ने अगले 6 मैच में शिकस्त झेली। RCB ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और CSK के खिलाफ 1-1 मैच में जीत दर्ज की। मौजूदा संस्करण में RCB ने गुजरात टाइटंस (GT) और PBKS के खिलाफ 2-2 मैच जीते थे।

रन

विराट कोहली ने बनाए सर्वाधिक रन 

विराट कोहली ने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 741 रन बनाए। उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। वह मौजूदा संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डु प्लेसिस ने 29.20 की औसत और 161.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 438 रन बनाए। उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए। रजत पाटीदार ने 13 पारियों में 30.38 की औसत और 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए हैं।

विकेट 

इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट 

यश दयाल ने 14 मैचों में 30.60 की औसत और 9.14 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा। मोहम्मद सिराज ने 14 मैचों में 33.06 की औसत और 9.18 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए। कैमरून ग्रीन ने 13 मैचों में 30.30 की औसत और 8.61 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट अपने नाम किए।