IPL 2025 के लिए RCB ने विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। IPL 2008 से RCB का प्रतिनिधित्व करने वाले कोहली को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। उनके साथ-साथ RCB ने यश दयाल और रजत पाटीदार को भी अपने साथ बरकरार रखा है। बता दें कि सभी टीमों के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन (रिटेंशन से या RTMसे) करने का अधिकार है।
अब तक खिताब नहीं जीत सकी है RCB की टीम
IPL 2024 में RCB को एलिमिनेटर मुकाबले में RR के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली थी। RCB ने 2022 के बाद प्लेऑफ में प्रवेश किया था। लीग स्टेज में RCB ने अपने 7 मैच जीते और इतने ही मैचों में शिकस्त झेली थी। बता दें कि अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए RCB ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था। IPL के इतिहास में RCB ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है।
RCB के पर्स में बचे हैं फिलहाल 83 करोड़ रुपये
रिटेंशन के बाद RCB के पर्स में फिलहाल 83 करोड़ रुपये बचे हैं। RCB ने कोहली को 21 करोड़, पाटीदार को 11 करोड़ और दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। RCB ने मोहम्मद सिराज और फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किया है।
नवंबर मे होनी है नीलामी
IPL 2025 से पहले होने वाली नीलामी अगले महीने के आखिरी सप्ताह में सऊदी अरब में हो सकती है। इस बार सभी टीमों के पर्स में कुल 120 करोड़ रुपये दिए गए, जिसमें से रिटेंशन के बाद बचे हुए पैसे नीलामी में काम आने हैं। नीलामी में फेंचाइजी अपने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने 6 खिलाड़ियों की सूची पूरी कर सकती है।
दिनेश कार्तिक होंगे RCB के बल्लेबाजी कोच
RCB ने IPL 2025 के लिए दिनेश कार्तिक को अपना बल्लेबाजी कोच और मेंटर नियुक्त किया हुआ है। पिछले सीजन तक RCB की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। कार्तिक ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने करियर में 257 मैचों की 234 पारियों में 26.32 की औसत और 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4,842 रन बनाए थे। इसमें 22 अर्धशतक शामिल है।