Page Loader
IPL 2023: अप्रैल में इंस्टग्राम पर सबसे लोकप्रिय टीम रही RCB, देखें अन्य का हाल
लीग स्टेज में RCB ने 14 में से 7 मैच जीते (तस्वीर: ट्विटर/@RCBTweets)

IPL 2023: अप्रैल में इंस्टग्राम पर सबसे लोकप्रिय टीम रही RCB, देखें अन्य का हाल

May 26, 2023
08:54 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अब समाप्ति की ओर है। 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा। दूसरे क्वालीफायर में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना गुजरात टाइंटस (GT) से हो रहा है। विजेता टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। इस बीच अब तक खिताब से दूर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह अप्रैल में इंस्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय टीम रही है।

आंकड़े

इन टीमों को टॉप-20 में मिली जगह

RCB भले ही प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई हो लेकिन फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता कम नहीं हुई। RCB को अप्रैल में इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक 28.5 करोड़ इंटरेक्शन मिले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर CSK (27.6 करोड़ इंटरेक्शन) है। टॉप-20 टीमों में मुंबई इंडियंस (MI) 19.6 करोड़ इंटरेक्शन, राजस्थान रॉयल्स (RR) 7.45 करोड़ इंटरेक्शन और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 6.18 करोड़ इंटरेक्शन ने भी जगह बनाई है। बता दें, RCB लीग स्टेज पर 7 ही मैच जीत पाई थी।