Page Loader
प्रशंसक की मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मांग, RCB के IPL जीतने पर घोषित हो राजकीय अवकाश
RCB की जीत पर प्रशंसक ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर की विशेष मांग

प्रशंसक की मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मांग, RCB के IPL जीतने पर घोषित हो राजकीय अवकाश

May 30, 2025
04:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुरुवार को खेले गए क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे RCB के प्रशंसकों में खुशी की लहर है। इस बीच एक प्रशंसक ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक मार्मिक पत्र लिखकर विशेष मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर RCB इस बार खिताब जीतने में सफल रहती है तो उस दिन को सरकार को राजकीय अवकाश घोषित करना चाहिए।

पत्र

प्रशंसक ने पत्र में क्या लिखा?

बेलगावी जिले के शिवानंद मल्लनवर नामक प्रशंसक ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को भेज पत्र में लिखा है कि जिस दिन RCB खिताब जीतेगी उस दिन को आधिकारिक रूप से 'RCB प्रशंसकों का महोत्सव' घोषित किया जाए जो कर्नाटक राज्योत्सव के समान हो। मल्लनवर ने इस तारीख को हर साल सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और राज्यव्यापी समारोहों की अनुमति दी जानी चाहिए। इस तरह उन्होंने सभी जिलों में उत्सव मनाने के लिए उचित व्यवस्था करने की भी मांग की है।

जीत

इस तरह से जीती RCB की टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS के शीर्ष के 5 में से 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पावरप्ले के बाद PBKS का स्कोर 48/4 था। इसके बाद भी लगातार विकेट गिरे और पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 पर ढेर हो गई। जवाब में RCB ने विराट कोहली (12) का विकेट खो दिया। इसके बाद फिलिप सॉल्ट (56*) ने उम्दा पारी खेलकर महज 10 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी।