IPL 2020: सुपर ओवर में RCB ने दी MI को मात, मैच में बने बड़े रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को सुपर ओवर में हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने आरोन फिंच (52), देवदत्त पड़िकल (54) और एबी डिविलियर्स (55*) के अर्धशतकों की बदौलत 201/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इशान किशन (99) की शानदार पारी की बदौलत MI ने मैच टाई कराया। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
इस तरह सुपर ओवर में जीती RCB
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए MI नवदीप सैनी के ओवर में एक विकेट के नुकसान पर सात रन ही बना सकी। RCB ने डिविलियर्स के चौके की बदौलत मैच जीता और सुपर ओवर में अपनी दूसरी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर में बनाए गए यह दूसरे सबसे कम रन हैं। कगीसो रबाडा ने हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में पहले गेंदबाजी करते हुए केवल तीन रन खर्च किए थे।
पिछली आठ पारियों से 25 का आंकड़ा नहीं पार सके हैं कोहली
विराट कोहली का इस सीजन खराब प्रदर्शन लगातार जारी है और आज वह 11 गेंदों का सामना करके केवल तीन रन ही बना सके। IPL की पिछली आठ पारियों में कोहली 25 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं। UAE में MI के खिलाफ खेले दो मैचों में कोहली शून्य और तीन का स्कोर ही बना सके हैं। इस सीजन अब तक खेले तीन मैचों में कोहली केवल 18 रन ही बना सके हैं।
4,500 रन बनाने वाले दूसरे विदेशी बने डिविलियर्स
आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स IPL में 4,500 रन बनाने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा केवल डेविड वार्नर (4,748) ही कर सके हैं। 4,500 रन बनाने वाले वह कुल मिलाकर छठे बल्लेबाज हैं। डिविलियर्स ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में नाबाद 55 रनो की पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल हैं। यह IPL में उनका 35वां अर्धशतक है।
99 के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने किशन
16 के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी MI के लिए किशन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। किशन ने मैच के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर आउट होने से पहले 58 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और नौ छक्के लगाए। इसके साथ ही वह विराट कोहली और पृथ्वी शॉ के बाद 99 के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
आखिरी पांच ओवर्स में RCB ने बनाए MI के खिलाफ तीसरे सबसे अधिक रन
RCB ने आखिरी पांच ओवर्स में 78 रन बनाए जो IPL में MI के खिलाफ अंतिम पांच ओवर्स में बने तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं। 2015 में RCB ने ही MI के खिलाफ आखिरी पांच ओवर्स में सबसे अधिक 88 रन बनाए थे। इस मैच में 14 से 20 ओवर्स के बीच RCB ने 17.50 की रन रेट के साथ एक विकेट गंवाकर 105 रन बनाए हैं।
पोलार्ड ने लगाया 20 गेंदों में अर्धशतक
56 गेंदों में 124 रनों की जरूरत होने पर किरोन पोलार्ड क्रीज पर आए थे और उन्होंने 24 गेंदों में 80 रनों की जरूरत होने पर अंत में धुंआधार बल्लेबाजी की। पोलार्ड ने एडम जैंपा द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में 27 रन बनाए और फिर युजवेंद्र चहल के 18वें ओवर में भी 22 रन आए। पोलार्ड ने मात्र 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे।