#RCBvKXIP: लगातार चौथी बार RCB से हारी किंग्स इलेवन पंजाब, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
IPL 2019 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RCB ने एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारियों की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे। जिसके जवाब में निकोलस पूरन (46) और केएल राहुल (42) ने पंजाब के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली, लेकिव वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जानिए मैच के रिकॉर्ड्स।
RCB के सामने पंजाब की लगातार चौथी हार
एक समय ऐसा लग रहा था कि किंग्स इलेवन पंजाब आसानी से ये मैच जीत लेगी। लेकिन अंत में पंजाब 17 रनों से मैच हार गई। ये RCB के सामने पंजाब की लगातार चौथी हार है।
मिस्टर 360 डिग्री ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
डिविलियर्स ने शुरूआत में संयम से खेलने के बाद अंत में मैदान के चारो तरफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। डिविलियर्स ने मात्र 44 गेंदो में 7 छक्को और तीन चौको की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 82 रन बनाए। डिविलियर्स के नाम IPL में 211 छक्के हो गए हैं। IPL में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। IPL में डिविलियर्स का ये 33वां अर्धशतक है। वहीं इस सीज़न में ये उनका पांचवा अर्धशतक है।
RCB ने पावर-प्ले में बनाया इस सीज़न का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
RCB ने इस मैच में पावर-प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए। ये इस सीज़न में पावर-प्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस सीज़न में पावर-प्ले में सबसे ज़्यादा (72) रन राजस्थान ने बनाए हैं।
मार्कस स्टोइनिस और पार्थिव पटेल ने खेली विस्फोटक पारियां
कोहली के जल्द आउट होने के बाद पार्थिव ने मोर्चा संभाला और शमी के एक ओवर में 18 रन लगाकर 24 गेंदो में 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद मिडिल में लगातार तीन विकेट गिरने के बाद स्टोइनिस ने शुरूआत में संयम से खेला, लेकिन अंत में उन्होंने तीन छक्को और दो चौको की मदद से 46* रनों की शानदार पारी खेली। स्टोइनिस ने पांचवे विकेट के लिए डिविलियर्स के साथ 121 रनों की नाबाद साझेदारी भी की।
आखिरी तीन ओवरों में RCB ने बनाए 64 रन
RCB ने इस मैच में आखिरी तीन ओवर में 64 रन बनाए। इस सीज़न में आखिरी तीन ओवर में RCB सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। साथ ही IPL के इतिहास में ये आखिरी तीन ओवर में दूसरे सबसे ज़्यादा रन हैं।
मैच का लेखा-जोखा
RCB ने पहले खेलते हुए आखिरी तीन ओवर में ताबड़तोड़ 64 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को क्रिस गेल (23) और केएल राहुल (42) ने शानदार शुरूआत दिलाई और एक समय पंजाब मैच में बहुत आगे थी। लेकिन निकोलस पूरन (46) और डेविड मिलर (24) के आउट होने के बाद पंजाब 17 रनों से मैच हार गई।
जीत के साथ प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई RCB
इस जीत के साथ ही RCB प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है। 11 मैचों में RCB की ये चौथी जीत है। साथ ही हार के साथ पंजाब प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान से पांचवे नंबर पर पहुंच गई है।
इस खबर को शेयर करें