Page Loader
रविंद्र जडेजा बनाम मोहम्मद हफीज: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है दोनों ऑलराउंडर्स का प्रदर्शन?
जडेजा बनाम हफीज

रविंद्र जडेजा बनाम मोहम्मद हफीज: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है दोनों ऑलराउंडर्स का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Oct 21, 2021
03:56 pm

क्या है खबर?

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर रहेगा। दोनों ही टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद हफीज भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। हफीज और जडेजा अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी अहम होने वाले हैं। आइए एक नजर डालते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन के आधार पर जडेजा और हफीज की तुलना पर।

रविंद्र जडेजा

ऐसा रहा है जडेजा का करियर

जडेजा ने 2009 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। भारत के लिए अब तक खेले 50 टी-20 मैचों की 49 पारियों में जडेजा ने 15.5 की औसत के साथ 217 रन बनाए हैं। इस दौरान 44 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। दूसरी ओर गेंदबाजी में जडेजा ने 29.54 की औसत के साथ 39 विकेट हासिल किए हैं। 48 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

मोहम्मद हफीज

ऐसा रहा है हफीज का करियर

2006 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले हफीज पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 113 मैचों में 26.4 की औसत के साथ 2,429 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 99 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी ओर गेंदबाजी में हफीज ने 75 पारियों में 22.27 की औसत के साथ 60 विकेट लिए हैं। 10 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

आमने-सामने

एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ खेले चार मैचों में जडेजा ने 19.50 की औसत के साथ चार विकेट हासिल किए हैं। 11 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। भारत के खिलाफ सात मैचों में हफीज ने 26 की औसत के साथ 156 रन बनाए हैं। इस दौरान 61 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। हफीज ने टी-20 मैचों में अब तक भारत के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की है।

प्रदर्शन

वार्म-अप मैचों में दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन

हफीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में 13 रन बनाए और उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले हफीज ने गेंदबाजी में तीन ओवर में केवल 13 रन दिए थे। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने चार ओवर्स में 35 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया था।