टेस्ट क्रिकेट में कैसे हैं रविंद्र जडेजा और बेन स्टोक्स के आंकड़े?
भारतीय टेस्ट टीम को 01 जुलाई से इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट (पिछले साल स्थगित हुआ) खेलना है। भारत ने चार टेस्ट के बाद सीरीज में फिलहाल 2-1 की बढ़त बनाई हुई है और एजबेस्टन में होने वाले आखिरी टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके उपयोगी योगदान देना चाहेंगे। दूसरी तरफ इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहेंगी। इस बीच टेस्ट क्रिकेट में जडेजा और स्टोक्स के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
5,000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं स्टोक्स
लगभग एक दशक लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में स्टोक्स ने 82 टेस्ट में 36.24 की औसत से 5,255 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 11 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 32.84 की औसत से 177 विकेट ले लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर छह विकेट लेना रहा था। पिछले कुछ समय से वह इंग्लिश टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं।
शानदार रहा है जडेजा का टेस्ट करियर
जडेजा ने खेल के सभी प्रारूपों में भारत के लिए मुख्य ऑलराउंडर के रूप में काम किया है। उन्होंने अब तक 59 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 24.44 की औसत से 242 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी छाप छोड़ने वाले जडेजा ने अब तक 35.76 की औसत से 2,306 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
स्टोक्स ने इस साल हासिल की ये उपलब्धि
इस साल की शुरुआत में स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट (वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट) में 5,000 रन पूरे किए थे। वह जैक्स कैलिस, गारफील्ड सोबर्स, इयान बॉथम और कपिल देव के बाद 5,000 रन और 150 विकेट का डबल दर्ज करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए थे। साल 2020 में स्टोक्स, बॉथम के बाद 4,000 रन और 100 विकेट का डबल हासिल करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बने थे।
इस साल जडेजा ने बनाए ये कीर्तिमान
स्टोक्स की तरह जडेजा ने भी 2022 में कई उपलब्धियां हासिल की थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर (175*) बनाया जबकि गेंदबाजी में 10वां फाइव विकेट हॉल लिया। जडेजा ने कपिल देव के सातवें या उससे निचले नंबर पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा था। वह एक टेस्ट में 150+ रन और पांच विकेट दर्ज करने वाले छठे खिलाड़ी बने थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
जडेजा का सातवें नंबर पर किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है, वहीं स्टोक्स छठे नंबर पर विश्व के सर्वोच्च स्कोर वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (जनवरी 2016) के खिलाफ छठे नंबर पर खेलते हुए 258 रन बनाए थे।
जीते हुए मैचों में जडेजा का रहा है अहम योगदान
जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में जीते हुए मैचों में भारत के लिए चौथे सबसे अधिक विकेट हैं। उन्होंने जीते गए मैचों में 20.98 के अविश्वसनीय औसत से 175 विकेट झटके हैं। इन मैचों में उन्होंने 40.02 की औसत से 1,641 रन रन भी बनाए हैं, जिसमें पांच शतक भी शामिल हैं। स्टोक्स के पास इस मामले में जडेजा से कम विकेट हैं। इंग्लिश कप्तान ने जीते हुए टेस्ट में 25.75 की औसत से 77 विकेट लिए हैं।