
भारत बनाम श्रीलंका: जडेजा की हो सकती है वापसी, कोहली मिस करेंगे टी-20 सीरीज
क्या है खबर?
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। टी-20 सीरीज के बाद होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जडेजा का चुना जाना तय था, लेकिन अब उनके टी-20 सीरीज में खेलने की भी उम्मीदें हैं।
दूसरी ओर विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज मिस कर सकते हैं।
अपडेट
लखनऊ पहुंच चुके हैं जडेजा
क्रिकबज के मुताबिक चोटिल होने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे जडेजा पहले ही लखनऊ पहुंच चुके हैं। जडेजा लखनऊ के किसी होटल में क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं और यदि उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव रहती है तो वह भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टी-20 24 फरवरी को लखनऊ में ही खेला जाना है।
चोट
नवंबर में चोटिल हुए थे जडेजा
न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान जडेजा चोटिल हुए थे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का दौरा मिस किया था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वर्तमान लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था।
दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया था। बुमराह भी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
विराट कोहली
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में दिया जा सकता है कोहली को आराम
कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। हालांकि, वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। कोहली अपना 100वां टेस्ट मोहाली में खेलेंगे और फिर बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा।
इससे पहले कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज मिस की थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तो पहला टेस्ट भी नहीं खेला था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे की कप्तानी ले ली गई थी।
शेड्यूल
श्रीलंका के भारत दौरे का कार्यक्रम
टी-20 सीरीज के साथ दौरे की शुरुआत होगी और सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत मोहाली में होगी। पहला टेस्ट 04 मार्च से शुरु होगा।
इसके बाद 12 मार्च से बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था। 2020 में कोई मैच नहीं खेल पाने के बाद उन्होंने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट खेला था।