रविंद्र जडेजा भारतीय जमीन पर पूरे कर सकते हैं अपने 200 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट को जीतकर फिलहाल सीरीज में बढ़त बनाई हुई है।
अब सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से होना है, जिसमें सबकी नजरें रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन पर रहेंगी।
दोनों टेस्ट में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले जडेजा के पास अगले टेस्ट में अहम उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। वह घरेलू टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर सकते हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
एलीट लिस्ट
इस एलीट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं जडेजा
एक दशक से अधिक के करियर में, जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से भारत को कई शानदार जीत दिलाई है। बाएं हाथ के स्पिनर ने अब तक घर में 38 टेस्ट मैचों में 19.81 की औसत से 189 विकेट झटके हैं।
जडेजा अब अनिल कुंबले (350), रविचंद्रन अश्विन (326), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) के बाद घरेलू परिस्थितियों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
ऑलराउंडर
ऐसा करनामा करने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं जडेजा
जडेजा ने गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल किया है। उन्होंने घर पर खेलते हुए टेस्ट में 41.97 की अच्छी औसत से 1,553 रन बनाए हैं। जब जडेजा अपने घरेलू टेस्ट में 200 विकेट लेने में सफल होंगे, तो वह दिग्गजों की सूची में शामिल हो जाएंगे।
वह घर पर 1,500 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बन जाएंगे। उनसे पहले अश्विन और कपिल ही यह कारनामा कर पाए हैं।
10 विकेट
10 बार पारी में ले चुके हैं कम से कम 5 विकेट
जडेजा उन 5 भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने घर में 10 या अधिक टेस्ट पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
जडेजा (10) इस मामले में सिर्फ अश्विन (25), कुंबले (25), हरभजन (18) और कपिल (11) से पीछे हैं। उन्होंने घर पर खेलते हुए टेस्ट में दो बार 10 विकेट भी लिए हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल में समाप्त हुए दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट (3/68 और 7/42) लिए थे।
उपलब्धि
2,500 रन और 250 विकेट के क्लब में शामिल हुए थे जडेजा
जडेजा ने अपने 62वें टेस्ट में अपने 250 विकेट पूरे किए थे। वह 2,500 रन के साथ-साथ 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ गए थे। वह इस कारनामे को करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने थे हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम ने सबसे कम 55 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी।
जडेजा ने कपिल देव (65) और इमरान खान (64) के मुकाबले कम टेस्ट मैचों में ये कारनामा कर दिखाया था।