Page Loader
LSG बनाम CSK: रविंद्र जडेजा ने बनाया तीसरा IPL अर्धशतक, पूरे किए 3,500 टी-20 रन
रविंद्र जडेजा ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

LSG बनाम CSK: रविंद्र जडेजा ने बनाया तीसरा IPL अर्धशतक, पूरे किए 3,500 टी-20 रन

Apr 19, 2024
09:16 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय (57*) पारी खेली। यह उनके IPL करियर का तीसरा और इस सीजन का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 34 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। पारी का 34वां रन बनाते ही उनके टी-20 क्रिकेट करियर के 3,500 रन भी पूरे हो गए।

बल्लेबाजी

ऐसी रही जडेजा की पारी और साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK को 32 रन के स्कोर पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (17) के रूप में दूसरा झटका लगा था। उसके बाद बल्लेबाजी पर आए जडेजा ने संभलकर बल्लेबाजी, लेकिन बाद में हाथ खोलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने अजिंक्य रहाणे (36) के साथ 38 और मोईन अली (30) के साथ 51 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा 40 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद।

IPL करियर

कैसा रहा है जडेजा का IPL करियर?

जडेजा IPL में 233 मैच की 178 पारियों में 27.50 की औसत और 129.18 की स्ट्राइक रेट से 2,833 रन बना चुके हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन का रहा है। वह 205 चौके और 101 छक्के भी जड़ चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 203 पारियों में 29.87 की औसत से 155 विकेट चटका लिए हैं। वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 विकेट का रहा है।

करियर

कैसा रहा है जडेजा का टी-20 करियर?

जडेजा ने 2007 में अपने टी-20 क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 317 मैच की 227वीं पारी में अपने 3,500 रन पूरे किए हैं। वह करीब 26 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 3,523 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 62* के उच्चतम स्कोर के साथ 3 अर्धशतक जड़े हैं। इसी तरह वह 285 पारियों में 30.07 की औसत से 220 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 विकेट का रहा है।

डाटा

ऐसा करने वाले एकमात्र ऑलराउंडर हैं जडेजा

जडेजा IPL इतिहास में 1,000 से अधिक रन बनाने, 100 से अधिक विकेट लेने और 100 से अधिक कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में अपने 100 कैच पूरे किए थे।