भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविंद्र जडेजा कर सकते हैं अनिल कुंबले के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में लगातार 'मैन ऑफ द मैच' बने हैं। घर में खेले टेस्ट में जडेजा 8 बार ये खिताब अपने नाम कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर के साथ वह संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक बार घर पर यह खिताब जीतने वाले भारतीय हैं। यदि जडेजा ने तीसरे टेस्ट में भी कमाल किया तो वह अनिल कुंबले (9) के सर्वाधिक बार ऐसा करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
सीरीज में अदभुत रहा है जडेजा का प्रदर्शन
जडेजा दो मैचों में 17 विकेट लेने के अलावा 96 रन भी बनाए हैं। वह वर्तमान सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जडेजा ने एक बार पारी में 5 और एक बार 7 विकेट चटकाए हैं। इसी सीरीज में उन्होंने अपने 250 टेस्ट विकेट भी पूरे किए हैं। वह सबसे तेज 250 विकेट और 2,500 रनों का डबल पूरा करने वाले एशियाई क्रिकेटर बने हैं। उन्होंने विश्व में दूसरे सबसे तेज यह कारनामा किया है।