भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविंद्र जडेजा ने बताया सफलता का राज, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए।
इस दौरान वह काफी किफायती साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए। उनके अलावा कुलदीप यादव-जसप्रीत बुमराह ने 2-2 और मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होने के बाद जडेजा ने अपनी सफलता का राज बताया।
बयान
CSK का घरेलू मैदान है चेपक
जडेजा ने कहा, "मैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलता हूं, इसलिए मैं यहां की परिस्थितियों को जानता हूं। जब मैंने पिच देखी तो मैंने सोचा कि मुझे 2-3 विकेट मिलने चाहिए। सौभाग्य से मुझे 3 विकेट मिले।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं स्टंप्स में गेंदबाजी करना चाह रहा था और वहां टर्न था। आप कभी नहीं जानते कि कौन-सी गेंद सीधी जा रही है और कौन सी घूम रही है, लेकिन यहां गेंद घूम रही थी।"
बयान
दर्शकों का अच्छा समर्थन मिला- जडेजा
जडेजा ने कहा, "चेन्नई में भीड़ हमेशा अच्छी संख्या में आती है और दर्शकों से खचाखच भरा देखना अच्छा लगता है। बस वहां जाएं और साधारण क्रिकेट खेलें, कुछ भी फैंसी न आजमाएं और इसे सरल रखें।"
बता दें कि जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में CSK की ओर से खेलते हैं। CSK का घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम है। ऐसे में जडेजा को इस मैदान का अच्छा खास अनुभव है। एशिया कप में जडेजा ने 6 विकेट लिए थे।