Page Loader
IPL: रविंद्र जडेजा के नाम है ऑलराउंड प्रदर्शन का खास रिकॉर्ड, 4 बार किया ऐसा
रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज है IPL का खास रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL: रविंद्र जडेजा के नाम है ऑलराउंड प्रदर्शन का खास रिकॉर्ड, 4 बार किया ऐसा

Mar 20, 2024
05:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच मुकाबले से होगी। इस मैच में CSK के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बेहतरीन प्रदर्शन कर सीजन की दमदार शुरुआत करना चाहेंगे। जडेजा इस लीग के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार है और उनके नाम लीग में सर्वाधिक बार एक मैच 30+ रन बनाने और 3 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रिकॉर्ड

जडेजा ने 4 बार किया है यह कारनामा

जडेजा ने IPL इतिहास में सर्वाधिक 4 बार एक मैच में बल्लेबाजी में 30 या उससे अधिक रन बनाए और फिर गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी चटकाए। इस सूची में युवराज सिंह (3) दूसरे और हार्दिक पांड्या (2) तीसरे पायदान पर हैं। इसी तरह युसूफ पठान, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, पॉल वल्थाटी और अक्षर पटेल इस सूची में चौथे पायदान पर है। इन सभी ने IPL में 1-1 बार यह कारनामा किया है।

करियर

जडेजा का IPL करियर शानदार रहा है

जडेजा ने अपना पहला IPL मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से 2008 को खेला था। उन्होंने अपने डेढ़ दशक लम्बे IPL करियर में अब तक 226 मैच खेले हैं, जिसमें 29.57 की औसत से 152 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 16 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। वह CSK के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (125) लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि CSK से सबसे ज्यादा विकेट ब्रावो (154) ने लिए हैं।