भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविंद्र जडेजा ने पूरे किए अपने 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट, बनाए शानदार रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड उनके 500वां शिकार बने। इसके साथ ही जडेजा बल्लेबाजी में 5,000 रन के साथ-साथ गेंदबाजी में 500 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
कपिल देव के एलीट क्लब में शामिल हुए जडेजा
जडेजा अब पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। बता दें कि तेज गेंदबाजी करने वाले कपिल ने 356 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28.83 की औसत से 687 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 9,031 रन बनाए थे। जडेजा की बात करें तो उन्होंने 298 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5,000 रन के साथ-साथ 500 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। वह 5,500 से अधिक रन बना चुके हैं।
500 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले सातवें भारतीय
जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने वाले विश्व के 37वें और भारत के सातवें खिलाड़ी बने हैं। भारत में उनसे पहले अनिल कुंबले (953), हरभजन सिंह (707), कपिल देव (687), रविचंद्रन अश्विन (686), जहीर खान (597) और जवागल श्रीनाथ (551) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 260 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर और ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी को पीछे छोड़ा है।
शानदार रहा है जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर
जडेजा ने 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। एक दशक से अधिक के करियर में, जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से भारत को कई यादगार जीत दिलाई है। बाएं हाथ के स्पिनर ने अब तक घर में 190 विकेट ले लिए हैं। विदेशों में (विपक्षी के घर पर) खेलते हुए उन्होंने 23 मैचों में 69 विकेट लिए हैं। तटस्थ स्थान पर उन्होंने 1 टेस्ट में 1 विकेट लिया है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जडेजा
जडेजा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में कुल 7 विकेट (5/47 और 2/34) लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने इकलौती पारी में 70 रन बनाए थे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 10 विकेट (3/68 और 7/42) चटकाए थे। वह मौजूदा सीरीज में इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।