भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में झटके 7 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर कमाल कर दिया।
उन्होंने अहम समय पर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया।
जडेजा ने शीर्ष क्रम में उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को आउट करने के बाद निचले क्रम को एक के बाद एक झटके देते हुए धराशाई कर दिया।
आइए जडेजा के प्रदर्शन आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा जडेजा का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी कंगारू पारी के दौरान जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार पांच विकेट लिए।
उन्होंने मैच में 3.50 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 12.1 ओवर में मात्र 42 रन खर्च करते हुए सात बल्लेबाजों को आउट किया।
दूसरी पारी में जडेजा के अलावा उनके साथी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।
रिपोर्ट
टेस्ट क्रिकेट में जडेजा की अब तक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इसके अलावा इस भारतीय गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर की एक पारी में दूसरी बार सात विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है।
इससे पूर्व जडेजा ने टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई टेस्ट में की थी, तब उन्होंने 49 रन देकर सात विकेट लिए थे।
जडेजा का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कंगारूओं (6/63, 2017) के खिलाफ ही आया है।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशिया के बाएं हाथ के स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत जडेजा ने कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं।
जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले एशिया के बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं।
उनके बाद इस सूची में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर इमरान कासिम का नंबर है जिन्होंने 1980 में कराची टेस्ट के दौरान 49 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ (7/64, कोलंबो टेस्ट, 2016) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
सबसे कम ओवर फेंकने के बाद 7 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने जडेजा
जडेजा टेस्ट में सबसे कम ओवर फेंकने के बाद 7 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने 12.1 ओवर फेंकने के बाद ही कंगारूओं के 7 विकेट झटक लिए।
सबसे कम ओवर में 7 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
12.1 - जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
13.5 - अश्विन बनाम न्यूजीलैंड, 2016
15.2 - नरेंद्र हिरवानी बनाम वेस्टइंडीज, 1988
15.2 - इरफान पठान बनाम जिम्बाब्वे, 2005
17.3 - अनिल कुंबले बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2004
रिपोर्ट
ऐसा रहा है जडेजा का टेस्ट करियर
34 साल के जडेजा ने 62 टेस्ट मैचों में 23.83 की औसत और 2.44 की इकॉनमी रेट से अब तक 259 विकेट ले चुके हैं।
वह टेस्ट में 12 बार पारी में पांच विकेट और दो बार मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं।
इस फॉर्मेट में वह बल्ले से भी काफी प्रभावशाली हैं। 91 पारियों में उन्होंने 36.89 की औसत से 2,619 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम तीन शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं।
रिपोर्ट
दिल्ली टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा भारत
दिल्ली टेस्ट में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है जहां से उसकी जीत लगभग तय है।
भारत को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 115 रनों का मामूली लक्ष्य मिला है।
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 262 रन बनाए थे। दूसरी पारी में कंगारू टीम लड़खड़ाते हुए केवल 113 रनों पर ही सिमट गई।