कपिल देव के बाद वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय ऑलराउंडर होंगे रविंद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में बड़ा कारनामा कर सकते हैं। वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे। 17 मार्च को पहला वनडे खेला जाएगा। जडेजा सीरीज में वनडे में 2,500 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले विश्व क्रिकेट के 12वें ऑलराउंडर बन सकते हैं। भारत के लिए सिर्फ कपिल देव ये कारनामा कर सके हैं।
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन?
जडेजा ने भारत के लिए 171 वनडे मैच खेले हैं और इसमें 32.63 की औसत से 2,447 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसी के साथ उन्होंने 4.92 की इकॉनमी से 189 विकेट भी झटके हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। चोट के कारण वह काफी दिन क्रिकेट से दूर थे। वह टी-20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे, जहां उनकी काफी कमी खली थी।
जडेजा कर सकते हैं कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी
जडेजा को 2,500 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 53 रन और 11 विकेट की जरूरत है। केवल 11 खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया है और कपिल उनमें से एकमात्र भारतीय हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने 225 वनड मैचों में 3,783 रन बनाए थे और 253 विकेट भी झटके थे। कपिल की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार साल 1983 में विश्व कप जीता था।
200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं जडेजा
जडेजा 200 एकदिवसीय विकेट पूरे करने वाले केवल सातवें भारतीय बन सकते हैं। उनसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (337), जवागल श्रीनाथ (315), अजीत आगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल (253) ने लिए हैं। जडेजा को पिछले साल सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 36 की औसत से 36 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था। इस साल वह अभी एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा 36 वनडे मैच खेल चुके हैं। उन्होंने पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था। इस दौरान उन्होंने 60.00 की औसत से 28 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/35 विकेट का रहा है। उन्होंने 5.34 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी में उन्होंने 22.94 की औसत से 436 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा है।