रविचंद्रन अश्विन बनाम नाथन लियोन: जानिए कैसे हैं दोनों के तुलनात्मक आंकड़े
जब भी दुनिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों की बात होगी तो भारतीय क्रिकेट टीम के रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाथन लियोन का नाम उस सूची में जरूर आएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी इन दोनों स्पिनरों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। दोनों टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। सीमित ओवर में भले ही ये कुछ खास कमाल ना कर पाए हों, लेकिन क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में इनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर?
अश्विन ने भारत के लिए 91 टेस्ट खेलकर 23.97 की औसत से 467 विकेट लिए हैं। अश्विन 32 बार 5 विकेट हॉल लिया है और 24 बार 4 विकेट झटके हैं। उन्होंने 7 बार एक मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया में अश्विन को 10 टेस्ट खेलने का मौका मिला है और इसमें उन्होंने 42.15 की औसत से 39 विकेट लिए हैं। भारत में अश्विन ने 55 टेस्ट में 20.76 की औसत से 336 विकेट लिए हैं।
कैसा रहा है लियोन का टेस्ट करियर?
लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 118 टेस्ट खेले हैं और 31.11 की औसत से 479 विकेट लिए हैं। उन्होंने 23 बार 5 विकेट और 19 बार 4 विकेट झटके हैं। वह 4 बार एक टेस्ट में 10 विकेट भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 विकेट रहा है। भारत में लियोन ने 11 टेस्ट खेले हैं और 26.88 की औसत से 53 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 62 टेस्ट में 31.46 की औसत से 238 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 28.10 की औसत से 113 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 2.71 की रही है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/103 विकेट रही है। उन्होंने 247 ओवर मेडन भी फेंके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1,169.5 ओवर गेंदबाजी की है और इसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कुल 3,176 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ लियोन का प्रदर्शन
लियोन ने भारत के खिलाफ 26 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.31 की औसत से 113 विकेट झटके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 2011 में खेला था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 का रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 9 बार 5 विकेट और 2 बार एक टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं। लियोन ने 181 ओवर मेडन डाले हैं और उनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने 3,652 रन बनाए हैं।
अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट झटके
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 22 मैचों की 41 पारियों में अश्विन ने 113 विकेट हासिल कर लिए हैं। अनिल कुंबले ने 20 मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट लिए हैं। लियोन ने भी 26 मैचों की 46 पारियों में 113 विकेट लिए हैं।
भारत के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट
लियोन टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 26 टेस्ट में 114 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट में लियोन से ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए हैं। एंडरसन भारत के खिलाफ 35 टेस्ट में 139 विकेट लिए हैं। लियोन ने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तीसरे टेस्ट में तोड़ा था। मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 32.61 की औसत से 105 विकेट लिए थे।