रविचंद्रन अश्विन ने 2022 में विराट कोहली और केएल राहुल से अधिक टेस्ट रन बनाए
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। दूसरी ओर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े बल्लेबाज इस साल फेल साबित हुए। 2022 में टेस्ट में रन बनाने के मामले में अश्विन ने कोहली और राहुल को पीछे छोड़ा। अश्विन ने 10 पारियों में 270 रन बनाए तो वहीं कोहली 265 और राहुल 137 रन ही बना सके।
ऐसा रहा भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
2022 में कोहली 11 पारियों में केवल दो अर्धशतक लगा सके तो वहीं राहुल के बल्ले से आठ पारियों में केवल एक ही अर्धशतक निकला। अश्विन ने भी दो अर्धशतक लगाए जिसमें 61 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। 2022 में भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन ऋषभ पंत ने बनाए, जिन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत के साथ 680 रन बनाए हैं। पंत के बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं।