IPL 2022 में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा था। इस साल की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए टॉप-10 खिलाड़ियों में अश्विन इकलौते स्पिन गेंदबाज थे। उन्होंने नीलामी में अपना आधार मूल्य दो करोड़ रुपये रखा हुआ था। अश्विन आगामी सीजन में कुछ अहम रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है अश्विन का IPL करियर
अश्विन ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के लिए खेला है। 35 वर्षीय अश्विन लीग इतिहास में अभी छठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 167 IPL मैचों में अश्विन ने 27.80 की औसत के साथ 145 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी सात से कम की रही है। IPL 2011 उनके लिए सबसे बेहतर सीजन रहा था, जब उन्होंने 20 विकेट लिए थे।
लीग में 150 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज होंगे अश्विन
अश्विन IPL में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले कुल छठे गेंदबाज और चौथे स्पिनर बनने वाले हैं। वह पांच विकेट और लेते ही 150 विकेटों के आंकड़े को छू लेंगे और ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे ऑफ स्पिनर होंगे। IPL में विकेट के मामले में वह इस समय लसिथ मलिंगा (170), ड्वेन ब्रावो (167) अमित मिश्रा (166), पीयूष चावला (157) और हरभजन सिंह (150) से पीछे हैं।
इस विशेष क्लब में शामिल हो सकते हैं अश्विन
अनुभवी अश्विन ने अब तक 45 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 456 रन बनाए हैं। वह लीग में बल्ले से अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं। इसके साथ वह लीग में 150 विकेट और 500 रन वाले विशेष क्लब में शामिल हो सकते हैं। बता दें अब तक सिर्फ ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला और हरभजन सिंह ही गेंदबाजी में 150 विकेट के साथ बल्लेबाजी में 500 से अधिक रन बना चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL के इतिहास में अश्विन ने प्ले-ऑफ में 18 विकेट लिए हैं और वह ड्वेन ब्रावो (28) के बाद प्ले-ऑफ में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।