भारत में पिछली 11 टेस्ट पारियों में रविचंद्रन अश्विन ने की है शानदार बल्लेबाजी, जानें आंकड़े
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने अपने बल्ले से भी टीम को काफी लाभ पहुंचाया है। अश्विन ने भारत में खेले टेस्ट मैचों की पिछली 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए लगभग 30 की औसत से 329 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। एक भी बार ऐसा नहीं हुआ है जब वह दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके हों।
ऐसे रहे हैं अश्विन के बल्लेबाजी आंकड़े
फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में भारत की दूसरी पारी में अश्विन ने 148 गेंदों में 106 रन बनाए थे। इसके बाद अश्विन ने 17, 13, 38, 32, 0, 61, 13, 13 और 23 के स्कोर बनाए हैं। मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ अश्विन ने पहली पारी में 82 गेंदों में 61 रन बनाए थे। अश्विन 3,000 से अधिक रन और 450 या उससे विकेट का डबल लेने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर हैं।