रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 3,000 रन और 450 विकेट लेने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बने
क्या है खबर?
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में एलेक्स कैरी का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की है।
अश्विन टेस्ट में 3,000 से अधिक रन भी बना चुके हैं। वह 3,000 रन और 450 टेस्ट विकेट का डबल पूरा करने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बने हैं। कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे क्रिकेटर हैं।
रिकॉर्ड
अश्विन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
टेस्ट में 3,000 रन और 450 विकेट लेने का कारनामा अश्विन से पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड कर चुके हैं।
89वें मैच में 450 विकेट पूरे करके अश्विन दूसरे सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। वह अनिल कुंबले (93) को पछाड़ते हुए सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय बने।
इसके अलावा अश्विन भारत में 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं। भारत में सर्वाधिक विकेट कुंबले (476) के नाम हैं।