एबी डिविलियर्स को संन्यास से वापस आते देखना चाहते हैं रवि शास्त्री
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन अब भी वह अपने उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एबी लगातार कुछ ऐसी पारियां खेलते रहते हैं जिसके बाद लोग उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस आने के लिए बोलते हैं।
बीती रात उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ ऐसी ही पारी खेली और भारतीय टीम के हेडकोच रवि शास्त्री ने उनसे वापस आने की मांग कर डाली है।
बयान
इंटरनेशनल क्रिकेट को आपकी जरूरत है एबी- शास्त्री
शास्त्री को लगता है कि यह सही समय है जब डिविलियर्स संन्यास से वापस आएं और एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलना शुरु कर दें।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कल रात लोगों ने जो देखा वह अदभुत था और आज उठने के बाद भी फीलिंग वही है। एबी डिविलियर्स इन कठिन परिस्थितियों में या फिर वैसे भी खेल को इंटरनेशनल स्तर पर आपकी जरूरत है। संन्यास से वापस आइए।'
बल्लेबाजी
KKR के खिलाफ डिविलियर्स ने खेली थी अदभुत पारी
KKR के खिलाफ डिविलियर्स जब बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम का स्कोर 12.2 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन था।
उन्होंने केवल 33 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे। उन्होंने मात्र 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
डिविलियर्स की पारी का ही नतीजा था कि RCB ने आखिरी पांच ओवर्स में 83 रन बनाए और टीम का स्कोर 194 तक पहुंचा।
संन्यास
2018 में डिविलियर्स ने अचानक लिया था संन्यास
2018 मई में डिविलियर्स ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान खबरें आई थीं कि वह खुद को विश्व कप टीम में शामिल करने के लिए चयनकर्ताओं पर दबाव बना रहे थे।
हालांकि, डिविलियर्स ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया था।
इस साल की शुरुआत से ही लगातार डिविलियर्स के इंटरनेशनल टीम में वापसी के बयान आ रहे हैं।
प्रदर्शन
लगातार अच्छी फॉर्म दिखा रहे हैं डिविलियर्स
2019 IPL में डिविलियर्स ने 13 मैचों में 44.20 की औसत के साथ 442 रन बनाए थे जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे।
इस सीजन सात मैचों में वह 57 की औसत के साथ 228 रन बना चुके हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
बिग बैश लीग के पिछले सीजन में खेले छह मुकाबलों में उन्होंने 146 रन बनाए थे जिसमें 71 रनों की पारी भी शामिल थी।