सोते हुए शास्त्री की फोटो हुई वायरल, फैंस बोले- क्या इसके लिए ले रहे करोड़ों रुपये

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने 202 रनों से अफ्रीका को धूल चटाकर 3-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली। एक तरफ जीत के बाद जहां कप्तान कोहली और टीम की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर शास्त्री की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह सोते हुए नजर आ रहे हैं।
भारत-अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच में एक वक्त रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे, अचानक कैमरा उनके ऊपर ही चला गया। फिर क्या था रवि शास्त्री की ड्रेसिंग रूम में सोते हुए तस्वीर वायरल हो गई, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि शास्त्री सोने के लिए 10 करोड़ रुपये ले रहे है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा शास्त्री के पास दुनिया की सबसे आरामदायक नौकरी है।
#INDvsSAThe best job 10 crores for sleeping and boozing ! #INDvsSA#RaviShastri @RaviShastriOfc @SGanguly99 @BCCI @imVkohli pic.twitter.com/CqUuwcZy9X
— Rohit Bareth (@rohit_bareth) October 21, 2019
Shubman Gill Be Like.. :-
— 🅰️®️🤘N...🚩 (@ArunMis11266482) October 21, 2019
10 Cror/Year For sleeping..🙄
What A Lucky Guy He is..👇#RaviShastri #INDvSA pic.twitter.com/1b68b6UBhf
Ravi shastri is me in every History lecture pic.twitter.com/g5z5GVVxXV
— Jitesh Rochlani (@jiteshrochlani) October 21, 2019
बता दें कि कोच रवि शास्त्री की सैलरी कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा से भी ज्यादा है। बता दें कि कोहली और रोहित A+ वर्ग के खिलाड़ी हैं और BCCI A+ वर्ग के खिलाड़ियों को सात करोड़ सालाना सैलरी देता है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की सैलरी करोड़ो में है। शास्त्री को हर महीने लगभग 80 लाख रुपये मिलते हैं। शास्त्री को अगस्त में दोबारा भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। साथ ही उनकी पुरानी सैलरी में 20 प्रतिशत का इजाफा भी किया गया था। भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शास्त्री को अब 9.5 से 10 करोड़ रुपये हर साल मिलते हैं। वहीं पिछले कार्यकाल में उन्हें 8 करोड़ रुपये मिलते थे।