Page Loader
पाकिस्तानी कोच मिस्बाह से तीन गुना ज्यादा है रवि शास्त्री की सैलरी, जानिए दोनों का वेतन

पाकिस्तानी कोच मिस्बाह से तीन गुना ज्यादा है रवि शास्त्री की सैलरी, जानिए दोनों का वेतन

Sep 27, 2019
03:57 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान टीम का चीफ सेलेक्टर और मुख्य कोच बनाया था। मिस्बाह श्रीलंका के खिलाफ घर में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज़ में पहली बार अपनी दोहरी जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिस्बाह की तुलना में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री तीन गुना ज्यादा सैलरी लेते हैं। जानिए मिस्बाह और शास्त्री की सैलरी।

बातचीत

मैंने PCB से सैलरी को लेकर कोई भी मांग नहीं की- मिस्बाह

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ से पहले पत्रकारों से बातचीत में मिस्बाह ने बताया कि उन्होंने PCB से सैलरी को लेकर किसी भी तरह की कोई मांग नहीं की थी। उन्होंने कहा, "मैंने नौकरी पाने के लिए किसी तरह का जादू नहीं किया। साथ ही मैंने PCB से सैलरी को लेकर कोई भी मांग नहीं की। हां, मैंने बस इतना क हा था कि जो आप पहले वाले कोच को सैलरी देते थे, उतनी ही मुझे भी दे दीजिए।"

सैलरी

28 लाख रुपये महीना होगी मिस्बाह की सैलरी

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मिस्बाह की सैलरी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, पाकिस्तानी चैनल जियो न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह की सालाना 3.36 करोड़ रुपये की सैलरी होगी। इसका मतलब है कि मिस्बाह को 28 लाख रुपये महीने मिलेंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें किसी बड़े टूर्नामेंट के जीतने पर बोनस भी मिलेगा। बता दें कि मिस्बाह को तीन साल के लिए पाकिस्तान का चीफ सेलेक्टर और मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

मिस्बाह से पहले मिकी आर्थर थे पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच

बता दें कि मिस्बाह से पहले मिकी आर्थर पाकिस्तान टीम के कोच थे, वहीं पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर थे। विश्व कप के बाद इन दोनों को कार्यकाल खत्म हुआ है। 'एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून' की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व कोच मिकी आर्थर को हर महीने 31 लाख रुपये मिलते थे। वहीं पूर्व मुख्‍य चयनकर्ता इंजमाम उल हक की सैलरी 16 लाख रुपये प्रति महीने थी। ऐसे में दोहरी जिम्‍मेदारी के बावजूद मिस्‍बाह की सैलरी काफी कम है।

वेतन

लगभग 10 करोड़ रुपये सालाना है रवि शास्त्री की सैलरी

गौरतलब है कि मिस्बाह की सैलरी की तुलना में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्‍त्री को तीन गुना ज्यादा सैलरी मिलती है। शास्‍त्री को अगस्‍त में दोबारा भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। साथ ही उनकी पुरानी सैलरी में 20 प्रतिशत का इजाफा भी किया गया है। भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शास्त्री को अब 9.5 से 10 करोड़ रुपये हर साल मिलेंगे। वहीं पिछले कार्यकाल में उन्‍हें सालाना 8 करोड़ रुपये मिलते थे।

जानकारी

विराट कोहली से भी ज्यादा है रवि शास्त्री की सैलरी

बता दें कि कोच रवि शास्त्री की सैलरी कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा से भी ज्यादा है। बता दें कि कोहली और रोहित A+ वर्ग के खिलाड़ी हैं और BCCI A+ वर्ग के खिलाड़ियों को 7 करोड़ सालाना सैलरी देता है।