
क्या कप्तान विराट कोहली से भी ज्यादा होगी रवि शास्त्री की सैलरी? जानें कितना होगा वेतन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री पर पूरी तरह से मेहरबान है।
हाल ही में BCCI ने रवि शास्त्री का कार्यकाल भारत में होने वाले 2021 टी-20 विश्व कप तक बढ़ा दिया था। वहीं अब खबर आई है कि शास्त्री की सैलरी में भी इजाफा होने वाला है।
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब शास्त्री की सैलरी भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी ज्यादा हो जाएगी।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
सैलरी हाइक
रवि शास्त्री की सैलरी में हुआ 20 प्रतिशत का इज़ाफा
बता दें कि रवि शास्त्री को 2017 में भारतीय टीम का कोच बनाया गया था।
2019 विश्व कप के बाद शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होना था, लेकिन CoA ने वेस्टइंडीज दौरे तक उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था।
इसके बाद कपिल देव की अगुवाई वाली समिति ने शास्त्री को दोबारा हेड कोच चुना है।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच शास्त्री की सैलरी में अब 20 प्रतिशत इजाफा हुआ है। ऐसे में अब उन्हें लगभग 10 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे।
सैलरी
पूरे सपोर्टिंग स्टाफ की सैलरी में हुआ है इज़ाफा
मुख्य कोच के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को भी शानदार हाइक मिला है।
शास्त्री को जहां अब 10 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे। वहीं गेंदबाजी कोच भरत अरुण को करीब 3.5 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे। साथ ही इतनी ही सैलरी फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भी मिलेगी।
भारतीय टीम के नए बैटिंग कोच विक्रम राठौर की सैलरी 2.5 से 3 करोड़ रुपये के बीच होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी कॉन्ट्रैक्ट 1 सितंबर, 2019 से वैलिड हैं।
नियम
BCCI इस तरह करता है खिलाड़ियों को भुगतान
BCCI ने 2018 में खिलाड़ियों के वर्गों में बदलाव किया था। BCCI के नए नियम के हिसाब से बोर्ड चार वर्गों में खिलाड़ियों को वेतन का भुगतान करता है।
A+ वर्ग के खिलाड़ियों को BCCI 7 करोड़ रुपये सालाना देता है। वहीं, A वर्ग के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलता है।
B वर्ग के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये और C वर्ग के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलता है।
A+ वर्ग के खिलाड़ी
विराट, रोहित और बुमराह को मिलता है सबसे ज्यादा वेतन
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह BCCI के A+ वर्ग में आते हैं।
इन सभी को BCCI तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए 7 करोड़ रुपये सालाना देता है।
ऐसे में देखा जाए तो अब कोच रवि शास्त्री की सैलरी इन तीनों ही खिलाड़ियों से ज्यादा होगी।
वहीं अन्य सपोर्टिंग स्टाफ की सैलरी अब B वर्ग के खिलाड़ियों से ज्यादा या उनके बराबर होगी।