Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: रासी डुसेन स्पिनर्स के खिलाफ कर रहे संघर्ष, 6 बार हुए आउट
विश्व कप में रासी वैन डेर डुसेन को 6 बार स्पिनर्स ने आउट किया (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023: रासी डुसेन स्पिनर्स के खिलाफ कर रहे संघर्ष, 6 बार हुए आउट

Oct 27, 2023
09:22 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा। वह विश्व कप में कन्कशन सब्स्टीट्यूट द्वारा आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। शादाब खान के चोटिल होने के बाद मैदान पर आए स्पिनर उसामा मीर ने उनका विकेट चटकाया। रासी इस विश्व कप में स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। टूर्नामेंट में उन्हें हर बार स्पिनर्स ने आउट किया है।

आंकड़े

विश्व कप में रासी का प्रदर्शन

विश्व कप में रासी को सभी 6 पारियों में स्पिनर्स ने आउट किया। स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने 95 रन बनाए। टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में 108 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 26, नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 4, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में 60 और बांग्लादेश के खिलाफ 1 रन बनाया। पाकिस्तान के खिलाफ छठे मैच में उन्होंने 21 रन बनाए।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रासी का प्रदर्शन

19 जनवरी, 2019 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले रासी ने अपने करियर में 55 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 50 पारियों में उन्होंने 56.69 की औसत और 88.69 की स्ट्राइक रेट से 2,094 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 134 रन है। उन्होंने 18 टेस्ट की 32 पारियों में 6 अर्धशतक की बदौलत 905 रन और 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 39 पारियों में 7 अर्धशतक के सहारे 1,071 रन बनाए हैं।