राशिद खान चोट के चलते भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर, अफगानिस्तान को झटका
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान सीरीज से बाहर हो गए हैं। राशिद पीठ की चोट से जूझ रहे थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही इब्राहिम जादरान को टीम का कप्तान बनाया था। टी-20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक राशिद का अफगानिस्तान के लिए नहीं खेलना टीम के लिए बड़ा झटका है।
11 जनवरी से होगी सीरीज की शुरुआत
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा। यह मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे शुरू होंगे। सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। दोनों 14 महीने से इस प्रारूप से दूर थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में राशिद के आंकड़े
राशिद ने 6 अक्टूबर, 2015 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 82 मैच खेले हैं और 14.80 की उम्दा औसत के साथ 130 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/3 का रहा है। इसके अलावा 46 पारियों में उन्होंने 129.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 370 रन भी बनाए हैं।