Page Loader
राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 600 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 600 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 600 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

Jul 30, 2024
03:40 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, इस लेग स्पिनर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए। उन्होंने द हंड्रेड' प्रतियोगिता के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है। राशिद ने मुकाबले में 2 विकेट चटकाए और वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 600 विकेट लेने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े 

ब्रावो के बाद 600 टी-20 विकेट वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज 

राशिद केवल वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो से पीछे हैं, जिनके नाम अब तक 630 विकेट हैं। दिलचस्प बात यह है कि इनके अलावा केवल सुनील नरेन (557) और इमरान ताहिर (502) ने ही टी 20 क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। ब्रावो ने अपने टी-20 करियर के 545 मैचों में 600 विकेट पूरे किए थे, जबकि राशिद ने सिर्फ 441 मैचों में ये आंकड़ा छूआ है।

आंकड़े 

बेमिसाल रहा है राशिद का टी-20 करियर 

राशिद ने अक्टूबर, 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला था। उन्होंने अब तक 441 टी-20 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 18.25 की औसत और 6.47 की इकॉनमी रेट से 600 विकेट ले लिए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में 4 मैचों में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय 

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं राशिद 

राशिद ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 93 मैच खेले हैं, जिसमें 14.13 की औसत के साथ 152 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6.08 की रही है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके आगे इस सूची में सिर्फ न्यूजीलैंड के टिम साउथी हैं, जिन्होंने 126 मैचों में 22.38 की औसत के साथ 164 विकेट अपने नाम किए हैं।

IPL

ऐसा रहा है राशिद का IPL करियर 

राशिद के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर की शुरुआत 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ हुई थी। राशिद ने IPL में 121 मैचों में 21.82 की औसत और 6.82 की इकॉनमी रेट से 149 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 रहा है। वह लीग में 150 विकेट लेने वाले 12वें गेंदबाज बनने की कगार पर हैं। वह IPL में कप्तानी करने वाले अफगानिस्तान के पहले और इकलौती खिलाड़ी भी रहे थे।