Page Loader
सबसे तेज और सबसे कम उम्र में 450 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद खान
तस्वीर- Twitter/IPL

सबसे तेज और सबसे कम उम्र में 450 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद खान

लेखन Neeraj Pandey
May 11, 2022
12:55 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बीती रात गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 144 का स्कोर बचा लिया था। 62 रनों से मैच जीतने के साथ ही गुजरात इस सीजन प्ले-ऑफ में जाने वाली पहली टीम भी बनी है। इस मैच में गुजरात के स्टार राशिद खान ने चार विकेट चटकाए थे और टी-20 में 450 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे। आइए जानते हैं टी-20 में राशिद के कुछ अदभुत रिकॉर्ड्स।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं राशिद

26 अक्टूबर, 2015 को टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले राशिद सबसे तेज 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने केवल 53 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था जिन्होंने 76 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। समय की बात करें तो इसमें भी राशिद (छह साल तीन दिन) सबसे आगे हैं। कोई अन्य गेंदबाज 13 साल से पहले ऐसा नहीं कर सका है।

उपलब्धि

टी-20 में सबसे तेज और सबसे कम उम्र में 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं राशिद

राशिद ने टी-20 क्रिकेट में अपने 450 विकेट केवल 323 मैचों की 321 पारियों में पूरे किए हैं। वह सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले गेंदबाज भी हैं। फिलहाल ड्वेन ब्रावो के नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक 587 विकेट दर्ज हैं। राशिद जल्द ही इमरान ताहिर (451) को पछाड़कर टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।

कैलेंडर ईयर

एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं राशिद

राशिद ने 2018 में 61 मैचों में 15.46 की अदभुत औसत के साथ 96 विकेट हासिल किए थे। राशिद ने 2018 में 6.35 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को ही तोड़ा था। ब्रावो ने 2016 में 72 मैचों में 24.47 की औसत के साथ 87 विकेट लिए थे।

करियर

ऐसा रहा है राशिद का टी-20 करियर

23 साल के राशिद का टी-20 करियर काफी शानदार रहा है। 450 विकेट ले चुके राशिद का गेंदबाजी औसत 16.5 और इकॉनमी 6.36 की रही है। इस बीच 17 रन देकर छह विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। टी-20 में अब राशिद बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं। वह अब तक 146.75 की स्ट्राइक-रेट के साथ 1,494 रन बना चुके हैं जिसमें 98 छक्के और 108 चौके शामिल हैं।