रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: यश दुबे अपने 5वें प्रथम श्रेणी शतक से चूके, जानिए आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यश दुबे ने विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (94) खेली। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 16वां और इस सीजन का छठा अर्धशतक रहा। हालांकि, वह 6 रन से अपना छठा प्रथम श्रेणी शतक पूरा करने से चूक गए। उनकी बल्लेबाजी के कारण ही मध्य प्रदेश की टीम मैच में बनी हुई है और जीत की ओर बढ़ रही है।
कैसी रही दुबे की पारी और साझेदारी?
मध्य प्रदेश को 321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 रन के कुल स्कोर पर हिमांशु मंत्री (8) के रूप में पहला झटका लग गया था। उसके बाद दुबे ने हर्ष गवली (67) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन की अहम साझेदारी निभाई। गवली के बाद लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन दुबे ने एक छोर थाम रखा। वह पारी में 212 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 94 रन बनाकर आउट हुए।
इस सीजन में कैसा रहा है दुबे का प्रदर्शन?
दुबे का इस सीजन में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस सीजन में वह 6 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। पिछली 15 पारियों में उनके स्कोर क्रमश: 11, 64, 9, 5, 68, 25, 37, 59, 37, 30, 0, 11, 91, 15 और 59 के रहे हैं। उनकी इस फॉर्म ने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बहुत मदद की है। यदि अब उनकी टीम फाइनल में पहुंचती है तो इसका श्रेय भी दुबे की इसी पारी को दिया जाएगा।
फाइनल के टिकट से 93 रन दूर है मध्य प्रदेश
मैच के चौथे दिन 321 रन का लक्ष्य लेकर उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं और वह अभी लक्ष्य से 93 रन दूर है। सारांश जैन (16) और कुमार कार्तिकेय सिंह (0) क्रीज पर जमे हुए हैं। विदर्भ की ओर से अक्षय वखरे ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा आदित्य सरवटे ने 2 और यश ठाकुर ने 1 सफलता अर्जित की।
दुबे के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
दुबे ने अपने पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज नवंबर 2018 में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 42 मुकाबले खेले चुके हैं, जिसकी 70 पारियों में करीब 40 की औसत और 46 की स्ट्राइक रेट से 2,686 रन बना चुके हैं। इसमें 4 शतक के अलावा 16 अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 289 रन का रहा है। वह फील्डिंग में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 26 कैच ले चुके हैं।
दुबे के लिस्ट-A क्रिकेट करियर पर एक नजर
दुबे ने सितंबर 2018 में ओडिशा क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह इस प्रारूप में अब तक 31 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 30 पारियों में उन्होंने 51.48 की औसत और 85.48 की स्ट्राइक रेट से 1,390 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195* रन का रहा है। वह 3 बार अपने लिस्ट-A करियर में नाबाद भी रहे हैं।