रणजी ट्रॉफी: गुजरात ने 6 रन से कर्नाटक को हराया, जानिए दूसरे दौर के प्रमुख परिणाम
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मुकाबले सोमवार (15 जनवरी) को समाप्त हो चुके हैं।
दूसरे दौर के मैचों के चौथे और आखिरी दिन भी बल्ले और गेंद के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिले।
गुजरात क्रिकेट टीम ने कर्नाटक क्रिकेट टीम के विरुद्ध 6 रन से जीत दर्ज की।
इस दौरान कई मुकाबले ड्रॉ पर भी समाप्त हुए। आइए इस दौर के कुछ प्रमुख मुकाबलों के परिणाम और प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
उत्तराखंड
उत्तराखंड की जीत में चमके आदित्य तारे और दीपक धपोला
उत्तरखंड ने एलीट ग्रुप-D मैच में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम को 88 रन से हरा दिया।
इस जीत में बल्लेबाजी में आदित्य तारे की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पहली पारी में 100 रन और दूसरी पारी में 79 रन बनाए।
गेंदबाजी में दीपक धपोला ने कुल 9 विकेट लेकर विपक्षी टीम को लक्ष्य से दूर कर दिया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज धपोला ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे।
केरल
ड्रॉ पर समाप्त हुआ असम और केरल के बीच मैच
केरल ने अपनी पहली पारी में सचिन बेबी के शतक की मदद से 419 रन बनाए थे।
जवाब में असम के कप्तान रियान पराग ने शानदार शतक (116) लगाया और उनकी पहली पारी 248 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद फॉलो-ऑन खेलते हुए जब असम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए थे, तब मैच के ड्रॉ की घोषणा हुई।
असम की दूसरी पारी में राहुल हजारिका ने शतक (107) लगाया।
गुजरात
रोचक मैच में गुजरात ने कर्नाटक को हराया
गुजरात के खिलाफ कर्नाटक की टीम जीत के लिए मिले 110 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और सिद्धार्थ देसाई की घातक गेंदबाजी (7/42) के सामने 103 पर ही ढेर हो गई।
बता दें कि गुजरात की पहली पारी में 264 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कर्नाटक ने 374 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की थी।
इसके बाद गुजरात अपनी दूसरी पारी में 219 रन बनाने में कामयाब हुआ था।
मुंबई
शम्स मुलानी के दम पर जीता मुंबई
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने आंध्र प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया।
मुंबई की इस जीत में शम्स मुलानी नायक रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में कुल 10 विकेट (6/65 और 4/96) चटकाए और बल्लेबाजी में अपनी इकलौती पारी में 38 रन बनाए।
इस मैच में आंध्र प्रदेश ने अपनी दोनों पारियों में 184 और 244 रन के स्कोर किए थे।
हरियाणा
हरियाणा ने सौराष्ट्र को 4 विकेट से हराया
एलीट ग्रुप-A में हरियाणा ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराया। जयंत यादव की उम्दा गेंदबाजी (5/42) के चलते सौराष्ट्र अपनी पहली पारी में 145 रन ही बना सकी।
जवाब में हरियाणा ने 200 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में सौराष्ट्र 220 रन ही बना सकी। सौराष्ट्र की दूसरी पारी को समेटने में निशांत सिंधु की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 83 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
अन्य परिणाम
ऐसे रहे अन्य मैचों के परिणाम
एलीट ग्रुप में बिहार और छतीसगढ़ के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
बड़ौदा ने पुडुचेरी को पारी और 98 रन से शिकस्त दी। अपने पहले मैच में दिल्ली को हराने वाली पुडुचेरी की टीम बड़ौदा की चुनौती को पार नहीं कर सकी।
एक अन्य मुकाबले में विदर्भ ने मणिपुर के खिलाफ पारी और 90 रन से जीत दर्ज की।
वहीं सर्विसेज और राजस्थान के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा।
प्लेट
प्लेट ग्रुप में किन टीमों को मिली जीत?
प्लेट ग्रुप की सबसे मजबूत हैदराबाद क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। उन्होंने मेघालय को पारी और 81 रन से हरा दिया।
सिक्किम ने अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध पारी और 288 रन से जीत दर्ज की। सिक्किम की भी यह लगातार दूसरे जीत रही। इस मुकाबले में अरुणाचल की पारी 98 और 158 रन ही बना सकी।
इनके अलावा मिजोरम और नागालैंड के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा।