रणजी ट्रॉफी 2022-23: सौराष्ट्र ने दर्ज की शानदार जीत, पृथ्वी शॉ ने जड़ा तिहरा शतक
क्या है खबर?
भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पांचवें चरण के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है।
दूसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिले। इसमें मुंबई के पृथ्वी शॉ द्वारा असम के खिलाफ बनाया गया शानदार तिहरा शतक (379) आकर्षण का केंद्र रहा।
इधर, एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज कर ली।
आइये दूसरे दिन के मुकाबलों और बेहतर प्रदर्शनों पर एक नजर डालते हैं।
मुंबई
पृथ्वी शॉ की धमाकेदार बल्लेबाजी
मुंबई टीम ने असम के खिलाफ पहली पारी में 687 रन बनाने के बाद पारी घोषित की। पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 383 गेंद में 379 रन बनाए। उनकी पारी में 49 चौके और चार छक्के शामिल थे।
वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी 191 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 15 चौके और दो छक्के लगाए थे।
जवाब में असम की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 129/1 रन बनाए लिए हैं।
जयदेव उनादकट
सौराष्ट्र ने दूसरे दिन ही हासिल की जीत
रणजी के एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को दूसरे दिन एक पारी और 57 रन से हरा दिया।
हैदराबाद की पहली पारी सिर्फ 79 रन पर ही खत्म हो गई थी। जयदेव उनादकट और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 327 रन बनाए। हैदराबाद की दूसरी पारी 191 रन पर सिमट गई। जडेजा ने चार विकेट और उनादकट को दूसरी पारी में तीन विकेट मिले।
गुजरात
चिंतन गाजा ने झटके छह विकेट
एक अन्य मैच में गुजरात के खिलाफ मध्य प्रदेश की पहली पारी 312 रन पर समाप्त हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने टीम के लिए सर्वाधिक 159 रनों का योगदान दिया और आठवें विकेट के रूप में आउट हुए।
इसके अलावा शुभम शर्मा ने भी 72 रनों की पारी खेली। गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज चिंतन गाजा ने सबसे ज्यादा छह विकेट चटकाए।
गुजरात ने पहली पारी में चार विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं।
मयंक अग्रवाल
मजबूत स्थिति में पहुंचा कर्नाटक
राजस्थान और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कर्नाटक की स्थिति मजबूत हो गई है। पहली पारी में राजस्थान की टीम 129 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।
जवाब में कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 380 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे 75 रन बनाकर नाबाद हैं।
वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल ने 52 रन की पारी खेली। श्रेयस गोपाल शतक लगाने से चुक गए और 95 रन बनाकर आउट हुए।
पुडुचेरी
आज के दिन कुछ और बेहतरीन प्रदर्शन
पुडुचेरी के लिए खेलते हुए अरुण कार्तिक ने 113 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 180 गेंद का सामना किया और 113 रन बनाए। यह उनका लगातार दूसरा शतक है।
हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने उड़ीसा के खिलाफ 138 रन की पारी खेली।
बिहार के बाबुल कुमार ने मिजोरम के खिलाफ 209 रन की शानदार पारी खेली। टीम की पहली पारी 474 रन पर खत्म हुई। जवाब में मिजोरम ने दो विकेट खोकर 36 रन बना लिए थे।