Page Loader
रणजी ट्रॉफी: जयदेव उनादकट ने प्रथम श्रेणी करियर का 24वां 5 विकेट हॉल लिया, जानिए आंकड़े 
जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@JUnadkat)

रणजी ट्रॉफी: जयदेव उनादकट ने प्रथम श्रेणी करियर का 24वां 5 विकेट हॉल लिया, जानिए आंकड़े 

Oct 13, 2024
03:00 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज हो चुका है। सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने पहले मुकाबले में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। एक समय तमिलनाडु का स्कोर 273/3 था, लेकिन उसके बाद उनादकट की शानदार गेंदबाजी के कारण उनकी पूरी टीम 121.3 ओवर में 367 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऐसे में आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही उनादकट की गेंदबाजी?

उनादकट ने 24 ओवर गेंदबाजी की और 6 मेडन ओवर डाले। उन्होंने 61 रन खर्च कर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी 2.54 की रही। इस खिलाड़ी ने नारायण जगदीशन (100), बाबा इंद्रजीत (40),भूपति कुमार (5), शाहरुख खान (8), सोनू यादव (0) और आर.साई किशोर (2) को अपना शिकार बनाया। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 24वां 5 विकेट हॉल है। इस टूर्नामेंट से पहले वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, जहां 5 मैचों में 22 विकेट झटके थे।

करियर

कैसा रहा है उनादकट का प्रथम श्रेणी करियर?

उनादकट ने अब तक 120 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इस दौरान लगभग 23 की औसत से 431 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 21 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/39 विकेट का रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उनादकट ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 7 पारियों में 77 की औसत से सिर्फ 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

लिस्ट-A

लिस्ट-A क्रिकेट में कैसा रहा है उनादकट का प्रदर्शन?

लिस्ट-A क्रिकेट में उनादकट ने 124 मुकाबले खेले हैं और 28.18 की औसत से 179 विकेट झटके हैं। उन्होंने 6 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/23 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 191 मैच खेले हैं और 24.09 की औसत से 226 विकेट लेने में सफल रहे हैं। सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने 3 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।

काउंटी

ससेक्स के साथ उनादकट ने किया 2 साल का करार 

उनादकट ने हाल ही में 2025 और 2026 सीजन के लिए ससेक्स के साथ 2 साल का नया करार किया है। 32 वर्षीय खिलाड़ी ने ससेक्स को डिवीजन टू का खिताब जीतने में मदद की थी। उन्होंने क्लब की वेबसाइट से कहा, "मैं अगले सीजन और उसके बाद भी वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं फार्बी [पॉल फारब्रेस] और टीम के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने यह एहसास दिलाया कि मैं यहां का हूं।"