रणजी ट्रॉफी 2024: हिमांशु राणा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया, जानिए आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2024 में तीसरे दौर के दूसरे दिन हरियाणा क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज हिमांशु राणा ने मणिपुर क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार दोहरा शतक (250*) लगाया। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक है। उन्होंने 270 गेंद का सामना करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। उनकी शानदार पारी की बदौलत हरियाणा ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 508 रन बनाकर घोषित कर दी। ऐसे में आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही हिमांशु की पारी?
हरियाणा का पहला विकेट सिर्फ 4 रन पर गिर गया था। इसके बाद हिमांशु नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने अपनी पारी आराम से आगे बढ़ाई और 313 गेंदों में 33 चौकों की मदद से 250 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा निशांत सिंधु ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 162 गेंद का सामना करते हुए 119 रन बनाए। उनके बल्ले से 18 चौके निकले। मणिपुर का कोई भी गेंदबाज हिमांशु के लिए परेशानी नहीं खड़ी कर पाया।
कैसा रहा है हिमांशु का प्रथम श्रेणी करियर?
हिंमाशु ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 47 मैच खेले हैं। इसकी 80 पारियों में उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2,697 रन निकले हैं। उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशक लगाए हैं। वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इसी पारी में आया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह खिलाड़ी 5 विकेट भी ले चुका है। हिंमाशु भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप भी खेल चुके हैं।
हिमांशु के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
हिंमाशु ने लिस्ट-A क्रिकेट में अब तक 49 मैच खेले हैं। इसकी 46 पारियों में उन्होंने 4 बार नाबाद रहते हुए 1,515 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन रहा है। उन्होंने अपना पहला लिस्ट-A मुकाबला उड़ीसा क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में खेला था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अपना पहला मैच दिल्ली क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2015 में खेला था।
हरियाणा की पारी पर एक नजर
मैच में मणिपूर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जब हरियाणा का पहला विकेट गिरा तो उनका यह फैसला सही लगा, लेकिन इसके बाद अंकित कुमार ने 96 गेंद का सामना करते हुए 56 रन की पारी खेली और हिंमाशु के साथ पारी को संभाला। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। अंकित के आउट होने के बाद निशांत (119) ने पारी संभाली और मणिपूर के गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया।