रणजी ट्रॉफी फाइनल: शम्स मुलानी ने जड़ा 16वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (50*) जड़ा। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 16वां और इस सीजन का चौथा अर्धशतक रहा। उनकी पारी के कारण मुंबई की टीम शुरुआती झटकों से उबरने के बाद 418 का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही मुलानी की पारी और साझेदारी?
मुंबई को अपनी दूसरी पारी में 343 रन के कुल स्कोर पर हार्दिक तामोरे (5) के रूप में 5वां झटका लगा था। इसके बाद मुलानी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने टीम के अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम के स्कोर को 418 तक पहुंचा दिया। वह अपनी पारी में 85 गेंदों में 52.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 6 बेहतरीन चौके भी जड़े।
कैसा रहा है मुलानी का प्रथम श्रेणी करियर?
मुलानी ने 2018 में रेलवे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। वह 38 मैच की 54 पारियों में 31.82 की औसत से 1,641 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन का रहा है। इसी तरह उन्होंने 66 पारियों में 23.15 की औसत से 176 विकेट भी चटकाए हैं। इसमें 13 बार 5 विकेट हॉल और 6 बार मैच में 10 विकेट हॉल शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/94 का रहा है।