
रणजी ट्रॉफी: महाराष्ट्र और दिल्ली की पारी सस्ते में सिमटी, ऐसा रहा पहले दिन का खेल
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 में छठे दौर का आगाज हो गया है। पहले दिन कई कमाल के मुकाबले देखने को मिले।
कई बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली तो कई गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने पहले दिन 242 रन बनाए। महाराष्ट्र की टीम पहले दिन विदर्भ के खिलाफ 208 रन पर ऑलआउट हो गई।
आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
सौराष्ट्र की अच्छी शुरुआत
राजस्थान क्रिकेट टीम और सौराष्ट्र टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने 4 विकेट खोकर 242 रन बना लिए थे।
मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 230 गेंद का सामना करते हुए 110 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले।
उनके अलावा शेल्डन जैक्सन ने 78 रन की पारी खेली। जैक्सन ने 176 गेंद का सामना किया और 6 चौके और 2 छक्के लगाए। वह अभी नाबाद हैं।
पारी
महाराष्ट्र की पारी 208 रन पर सिमटी
महाराष्ट्र क्रिकेट टीम और विदर्भ क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम सिर्फ 208 रन पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने 1 विकेट खोकर 111 रन बना लिए थे। ध्रुव शौरी (55*) और यश राठौड़ (29*) अभी नाबाद हैं।
विदर्भ के लिए आदित्य सरवटे ने 15 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटके। ललित यादव ने 10 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।
रन
मणिपुर की पारी 67 रन पर खत्म, केरल ने बनाए 265 रन
सर्विसेज क्रिकेट टीम और मणिपुर क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मैच में मणिपुर की टीम सिर्फ 67 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई।
सर्विसेज के लिए वरुण चौधरी और पीएस पूनिया ने 3-3 विकेट लिए। सर्विसेज ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 191 रन बना लिए थे।
सचिन बेबी (110) के शानदार शतक के दम पर पहले दिन केरल क्रिकेट टीम ने 4 विकेट खोकर 265 रन बना लिए हैं।
बल्लेबाजी
देवदत्त पडिक्कल के शतक से कर्नाटक मजबूत
आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में पहले दिन 4 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं।
एक अन्य मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल की 151 रन की शानदार पारी के दम पर कर्नाटक क्रिकेट टीम ने तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं। पडिक्कल ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए।
आर साइ किशोर ने तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
मुकाबला
अन्य मुकाबलों में क्या हुआ?
गुजरात की टीम ने पहले दिन पंजाब के खिलाफ 8 विकेट खोकर 250 रन बनाए। गोवा ने रेलवे के खिलाफ 9 विकेट खोकर 293 रन बनाए।
दिल्ली की टीम हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मध्यप्रदेश ने बड़ौदा के खिलाफ 6 विकेट खोकर 324 रन बना लिए हैं।
मुंबई क्रिकेट टीम ने पृथ्वी शॉ के शानदार शतक के मदद से छत्तीसगढ़ के खिलाफ 4 विकेट खोकर 410 रन बना लिए हैं।